Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 25-29 मार्च को
अठाहरवीं राष्ट्रीय पैरा एथलैटिक्स चैम्पयनशिप 25 से 29 मार्च तक यहां सैक्टर-तीन स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित की जाएगी

पंचकूला। अठाहरवीं राष्ट्रीय पैरा एथलैटिक्स चैम्पयनशिप 25 से 29 मार्च तक यहां सैक्टर-तीन स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित की जाएगी जिसमें देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों से लगभग दो हजार दिव्यांग एथलीट और कोच भाग लेंगे।
भारतीय पैरा ओलम्पिक कमेटी की ओर से आयोजित की जाने वाली इस चैम्पिशनशिप की तैयारियों की यहां अतिरिक्त उपायुक्त मुकुल कुमार की अध्यक्षता में हुई अधिकारियों की बैठक में समीक्षा की गई।
बैठक में खिलाड़ियों की बिना किसी परेशानी के भागीदारी सुनिश्चत करने के अलावा इनके ठहरने, खाने पीने और परिवहन आदि की व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गई।
चैम्पियनशिप का उद्घाटन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करेंगे तथा इस मौके पर राज्य के खेल मंत्री अनिल विज और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी विशिष्ट अतिथि होंगे।
Next Story


