महासमुंद जिले में राष्ट्रीय पोषण मिशन का शुभारंभ
केन्द्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के महासमुंद सहित 12 जिलों का चयन राष्ट्रीय पोषण मिशन के लिए किया गया है

महासमुंद। केन्द्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के महासमुंद सहित 12 जिलों का चयन राष्ट्रीय पोषण मिशन के लिए किया गया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से अल्प पोषाहार, रक्त की कमी, जन्म के समय बच्चों के वजन कम होने तथा बच्चों को ठिगनेपन से बचाने के लिए कार्य किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गत 8 मार्च को राजस्थान के झुनझुनू जिले से इस मिशन का राष्ट्रव्यापी शुुभांरभ किया। केन्द्र सरकार द्वारा इस मिशन के तहत संचालित कार्यों की मॉनिटरिंग की जाएगी।
जिला महिला बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी एमडी नायक ने कलेक्टोरेट स्थित जिला सूचना एवं विज्ञान केन्द्र के कान्फं्रेंस हाल में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से महिला एवं बाल विकास विभाग एवं सहयोगी विभाग जैसे स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, पंचायत, लोक स्वास्थ्य यांंित्रकी एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों ने राष्ट्रीय पोषण मिशन का शुभांरभ कार्यक्रम का अवलोकन किया और शामिल हुए। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने बच्चों को पोषक आहार दिये जाने के महत्व पर बल दिया और व्यापक अभियान चलाकर देश के भविष्य बच्चों के जीवन में बड़ा सकारात्मक बदलाव लाने पर जोर दिया।


