एनडीएमसी :राजपथ बना ‘कर्तव्य पथ’, कल पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रतिष्ठित राजपथ को अब कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाएगा। नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) की बैठक में बुधवार को इससे संबधित प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गयी।

नयी दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रतिष्ठित राजपथ को अब कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाएगा। नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) की बैठक में बुधवार को इससे संबधित प्रस्ताव पर मुहर लगा दी
गयी।
एनडीएमसी ने सार्वजनिक सेवा की भावना को ध्यान में रखते हुए बुधवार को प्रतिष्ठित राजपथ का नाम बदलकर 'कर्तव्य पथ' कर दिया, जिससे भारत के औपनिवेशिक अतीत का एक और पुराने मार्ग का नाम बदल जाएगा।
यह निर्णय आज परिषद की एक विशेष बैठक में लिया गया, जिसमें केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी, अध्यक्ष बी एस भल्ला, उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय और अन्य शामिल थे।
एनडीएमसी ने कहा, “ बैठक में राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन का नाम बदलकर 'कर्तव्यपथ' करने को मंजूरी दी गई। सुश्री लेखी ने ट्वीट में कहा, “ जब हम स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे कर रहे हैं, तो औपनिवेशिक बोझ को त्यागना और अपनी विरासत के साथ अमृतकाल में भारत को आजादी के शताब्दी की ओर बढ़ना ही उचित है। राजपथ का नाम बदलकर 'कर्तव्य पथ' करना इस बात की याद दिलाता है कि लोक सेवा की भावना 'शासन करने का अधिकार' नहीं बल्कि सेवा करने का कर्तव्य है। ”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को कर्तव्य पथ का नामकरण और उद्घाटन करेंगे।


