नागालैंड में भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से बंद
नागालैंड में दीमापुर जिले के अन्तर्गत चुमुकेडिमा पुलिस चौकी के गेट के नजदीक भीषण भूस्खलन के कारण नागालैंड और मणिपुर की जीवन रेखा

कोहिमा। नागालैंड में दीमापुर जिले के अन्तर्गत चुमुकेडिमा पुलिस चौकी के गेट के नजदीक भीषण भूस्खलन के कारण नागालैंड और मणिपुर की जीवन रेखा कहे जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 29 (कोहिमा-दीमापुर रोड) पूरी तरह से बंद हो गया है जिसके कारण उस पर वाहनों का आवागमन प्रभावित हुआ है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार रात करीब 11.30 मिनट पर चुमुकेडिमा पुलिस चाैकी के गेट से महज एक किलोमीटर दूर भूस्खलन की यह घटना हुई। चुमुकेडिमा चौकी के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मलबे को हटाने का काम जारी है, अभी यह कह पाना मुश्किल है कि वाहनों के आवागमन के लिए सड़क कब तक साफ हो पाएगी।
दीमापुर पुलिस ने इस बीच एक यातायात परामर्श जारी कर सूचना दी कि भूस्खलन के कारण एनएच 29 बंद हो गया है। परामर्श में राजमार्ग पर यातायात के सामान्य होने तक कोहिमा आने और वहां से जाने वाले हल्के वाहनों को निउलंद-झदिमा से वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करने की सलाह दी गयी है।


