Begin typing your search above and press return to search.
राजस्थान में झुंझुनू में मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस
राजस्थान में झुंझुनू में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा रविवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया

झुंझुनू। राजस्थान में झुंझुनू में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा रविवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया।
इस मौके पर जिला मुख्यालय के बीडीके अस्पताल के जनाना वार्ड में बेटियों को जन्म देने वाली 16 नव प्रसुताओं को मिठाई, बधाई संदेश एवं बेबी किट का वितरण किया गया।
इस अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुये जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने कहा कि बेटियां समाज की अमानत होती है। इनका लालन पालन हमें और अधिक बेहतर ढंग से करना है। हमें इन्हें अच्छा इंसान बनने की प्रेरणा देनी होगी।
उन्होंन कहा कि समाज में संतुलन बनाने के लिए कन्याओं की वृद्धि होना अति आवश्यक है और इसके लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है। जिले में 2020 में 1000 लड़कों पर 976 लड़कियों का औसत है जो जिले के लिए गौरव की बात है।
Next Story


