मोदी की अध्यक्षता में हुयी राष्ट्रीय गंगा परिषद बैठक:-त्रिवेन्द्र
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुयी राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक में आगामी महाकुंभ को लेकर सार्थक दिशा निर्देश

देहरादून । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुयी राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक में आगामी महाकुंभ को लेकर सार्थक दिशा निर्देश दिये है।
श्री त्रिवेन्द्र ने कहा उत्तराखंड में आगामी महाकुंभ को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सार्थक दिशा निर्देश दिये है। नमामि गंगे योजना के अंतर्गत तमाम नदियों को प्रदूषण से मुक्त करने को लेकर युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा प्रदेश के सभी सहायक नदियों को भी पुनर्जीवित किया जाएगा और अपशिष्ट पदार्थ के साथ-साथ सीवरेज के नालों को नदियों में डालने के बजाय वैकल्पिक टाइपिंग मार्ग तैयार किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड में रिस्पना और कोसी नदी को पुनर्जीवित करने का सुझाव भी राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक में रखा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जल संसाधन मंत्रालय का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में पानी को समुचित मात्रा में लोगों तक पहुंचाने के लिए हर घर को नल देने की योजना के साथ कार्य किया जा रहा है।


