विशाखापट्नम में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक टली
भाजपा की अगले माह आंध्र प्रदेश के विशाखापट्नम में होने वाली अगली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक टल गयी है और नयी तारीख की घोषणा जल्द की जायेगी
नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगले माह आंध्र प्रदेश के विशाखापट्नम में होने वाली अगली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक टल गयी है और नयी तारीख की घोषणा जल्द की जायेगी।
पार्टी सूत्रों ने आज यहां बताया कि 17 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के लिये मतदान की तिथि घोषित होने के मद्देनज़र 15 एवं 16 जुलाई को विशाखापट्नम में होने वाली पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक अब उन तिथियों में नहीं होगी। सूत्रों ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह जल्द ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की नयी तारीख तय करेंगे। भाजपा इस समय देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है।
भाजपा की इस समय 13 राज्यों में सरकार है और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, इन सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, वरिष्ठ मंत्री, सांसद, केन्द्रीय मंत्री आदि सभी प्रमुख लोग दो दिन के लिये एक ही जगह जुटेंगे। ऐसे में राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियाें के बीच कार्यकारिणी की बैठक आयोजित करना संभव नहीं हो पायेगा। सूत्रों के अनुसार संसद के दोनों सदनों में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सदस्यों की कुल संख्या 407 हैं जबकि विधायकों की कुल संख्या 1805 है।


