नेशनल कांफ्रेंस बनाएगी जम्मू-कश्मीर में अगली सरकार: फारूक
नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष एवं सांसद डा. फारूक अब्दुल्ला ने आज कहा कि उनकी पार्टी जम्मूू-कश्मीर में अगली सरकार बनाएगी

जम्मू। नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष एवं सांसद डा. फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी जम्मूू-कश्मीर में अगली सरकार बनाएगी।
अब्दुल्ला ने श्रीनगर लोकसभा सीट से फिर से निर्वाचित होने के बाद यहां आने पर संवाददाताओं से कहा,“हम राज्य में अगली सरकार के गठन को लेकर आशान्वित हैं।”
उन्होंने कहा,“लोगों ने हमें राज्य की तीन लोकसभा सीटें दी हैं तथा हम पर विश्वास जताया है। नेशनल कांफ्रेंस उनका भरोसा कायम रखेगी तथा हमेशा उनके साथ खड़ी रहेगी।” गौरतलब है कि नेशनल कांफ्रेंस ने कश्मीर घाटी की सभी तीनों सीटों पर जीत हासिल की है।
जम्मू-कश्मीर में फिलहाल राष्ट्रपति शासन लागू है जिसे गत वर्ष दिसंबर में लागू किया गया था। भारतीय जनता पार्टी की ओर से गठबंधन सहयोगी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी से समर्थन वापस लेने के बाद गत वर्ष जून में राज्यपाल शासन लागू किया गया था।
भाजपा की ओर से राज्य में अगली सरकार बनाने के दावे के संबंध में पूछे जाने पर डा. अब्दुल्ला ने कहा, “यह भाजपा को तय नहीं करना है बल्कि जम्मूू, कश्मीर और लद्दाख के लोग तय करेंगे कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा।”
भाजपा के साथ गठबंधन करने के बारे में पूछे जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा,“क्या आप नहीं चाहते कि एनसी अपने दम पर अगली सरकार बनाये? हम राज्य में हमारी अपनी सरकार का गठन करेंगे।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा के केंद्र में फिर से सत्तारूढ़ होने के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्तों के बारे में पूछे जाने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा,“श्री मोदी को खुद में बदलाव लाना होगा।
यदि अाप (श्री मोदी) देश को बचाना चाहते हैं तो आप काे पड़ोसी मुल्कों से हाथ मिलाना होगा। हम दोनों (भारत और पाकिस्तान एक ही नाव पर सवार हैं। उनकी (पाकिस्तान की) हालत भी बदतर है। हम हमेशा एक-दूसरे पर बंदूक नहीं ताने रह सकते।”
डा. अब्दुल्ला ने कहा कि कोई भी हमेशा दुश्मनी रखकर प्रगति नहीं कर सकता। इसके बजाय केंद्र को पाकिस्तान के साथ समाधान ढूंढने की जरूरत है।


