स्मार्ट जिला प्रशासन के लिए नेसकॉम ने दी अपनी स्वीकृति
नोएडा, 13 जून (देशबन्धु)। जनपद को स्मार्ट जिला प्रशासन बनाने के लिए आईटी कंपनी नेस-कॉम ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके बाद जिला अधिकारी द्वारा कंपनी के प्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री से मुलाकात कर
नोएडा। जनपद को स्मार्ट जिला प्रशासन बनाने के लिए आईटी कंपनी नेस-कॉम ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके बाद जिला अधिकारी द्वारा कंपनी के प्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री से मुलाकात कराते हुए साझा समझौता पत्र पर हस्ताक्षर कराए जाएंगे। ताकि कंपनी अपना काम शुरू कर सके।
इस कार्य को मूर्त रूप प्रदान करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने मंगलवार को सेक्टर-27 स्थित कार्यालय में जिला प्रशासन, नेस-कॉम, नोकिया, एनआईआईटी, सोपरा स्टेरिया, कोगनिजेण्ट, सेमसंग, इरक्सन ग्लोबल, ईएक्सएल नोएडा, सीपीए ग्लोबल, एडोब सिस्टम, ग्लोबल लॉजिक, दॉ स्मार्ट क्लब, एनटीटी डेटा सर्विस, थोमसन रियूटर्स नोएडा, इरक्सन कंपनियों के प्रतिनिधियों के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी बीएन सिंह ने जनपद गौतमबुद्धनगर को एक स्मार्ट जिला प्रशासन बनाए जाने के सम्बन्ध में कहा कि शिक्षा जगत में गुणात्मक सुधार लाने के उद्देश्य से सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास, स्वास्थ्य के क्षेत्र में जन स्वास्थ्य से सम्बन्धित योजनाओं का लाभ अधिक जनता को प्राप्त हो सकें उसके लिए टेली मेडिसन प्रणाली के माध्यम से दूर-दराज क्षेत्र के बीमार व्यक्तियों तक अच्छे चिकित्सकों के द्वारा ईलाज संभव कराने का सुझाव दिया। इसी कड़ी में जनपद के यातायात यांत्रिकी के माध्यम से यातायात चुस्त-दुरुस्त कराना, सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरों का प्रयोग व जनपद में स्मार्ट जिला प्रशासन बनाए जाने के संबंध में सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों की आईटी ट्रेनिंग फाइलों का प्रबंधन आदि सिस्टम के प्रयोग करने का सुझाव दिया।
बैठक में उपस्थित नेस-कॉम एवं अन्य आईटी कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा जिलाधिकारी को आश्वस्त किया गया कि सीएसआर के अलावा वालियंटर्स के रूप में सुरक्षा के आधार पर पायलेट प्रोजेक्ट जनपद में आरंभ करने की अपनी सहमति प्रदान की।
जिला अधिकारी ने कंपनी प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि जल्द ही मुख्यमंत्री से समय लेकर मुलाकात कराई जाएगी। जिसके बाद साझा समझौता पत्र पर हस्ताक्षर की कार्यवाही की जाएगी। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी माखन लाल गुप्ता, पुलिस अधीक्षक यातायात, सीएमओ डॉ अनुराग •ाार्गव, जिला विद्यालय निरीक्षक •ाीम सिंह, एआरटीओ रचना यदुवंशी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी पवन मंगल, नेसकॉम से संगीता गुप्ता आदि मौजूद रहे।


