नशा मुक्ति कर्मचारी पर नशेड़ी ने चलाई गोली, जांघ में लगी
गेझा गांव में मंगलवार सुबह नशा मुक्ति केंद्र में दाखिला के लिए घर लेने आए एक कर्मचारी को नशेड़ी युवक ने गोली मार दी

नोएडा। गेझा गांव में मंगलवार सुबह नशा मुक्ति केंद्र में दाखिला के लिए घर लेने आए एक कर्मचारी को नशेड़ी युवक ने गोली मार दी। गोली कर्मचारी की जांघ में लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद से आरोपी युवक परिवार सहित फरार है। कोतवाली फेज दो पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया है। फेज 2 प्रभारी निरीक्षक शावेज खान ने बताया कि देहरादून स्थित जागृति फाउंडेशन नशा मुक्ति केंद्र चलाती है। गेझा निवासी अमित त्यागी ने इस नशा मुक्ति केंद्र से ऑनलाइन संपर्क किया था।
अमित त्यागी ने नशा मुक्ति केंद्र को बताया था कि उसका बेटा बलविंदर शराब पीने का आदी है व उसे देहरादून स्थित केंद्र में भर्ती कराना चाहता है। इसके बाद नशा मुक्ति केंद्र की तरफ से दो कर्मचारियों विवेक व आशीष को नोएडा भेजा गया था। दोनों मंगलवार सुबह गेझा स्थित अमित त्यागी के घर बलविंदर को ले जाने के लिए पहुंचे।
इस दौरान बलविंदर को इसकी भनक लग गई और उसने तमंचे से फायरिंग कर दी। फायरिंग होते ही घर में अफरा-तफरी मच गई व विवेक को यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल कर्मचारी की हालत में सुधार हो रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम दबिश दे रही है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ठेकों पर की गई तलाश
बलविंदर के भागने के बाद पुलिस की टीम ने शहर व आसपास के शराब के ठेकों पर दबिश दी लेकिन वह नहीं मिला।


