नशामुक्त गांव एवं बेटी पढ़ाओं में जुटे ग्रामीण
गांव के विकास का सारा दारोमदार स्थानीय जनप्रतिनिधि की सक्रियता पर निर्भर करता

सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर गांव बदलने की कोशिश
डभरा। गांव के विकास का सारा दारोमदार स्थानीय जनप्रतिनिधि की सक्रियता पर निर्भर करता है। शासन की ओर से ग्रामीण विकास की अनेक योजनाएं संचालित है, जिसके क्रियान्वयन का जिम्मा ग्राम प्रधान पर निर्भर करता है। अगर सही सोच के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाये, तो गांव का नक्शा ही बदल सकता है। ऐसा कुछ डभरा जनपद क्षेत्र के ग्राम सपोस में देखा जा सकता है। जहां नये स्कूल भवन से लेकर उचित मूल्य का दुकान व स्वच्छता जैसे अभियान को मूर्तरूप देने का प्रयास सरपंच के साथ ग्रामीण कर रहे है। जनपद पंचायत डभरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सपोस के सरपंच श्रीमती मीना पवन अग्रवाल के नेतृृत्व में गांवो की चहुंमुखी विकास हो रहा है। गांवो की चहुंमुखी विकास करना महिलाओं को शिक्षित करना गांवों की बेटियों को बेहतर शिक्षा दिलानें व गांव को स्वच्छ रखना सरकारी विद्यालयों में बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना ही पहला लक्ष्य है। आज ग्राम सपोस में श्रीमती मीना अग्रवाल सरपंच के द्वारा कई विकास कार्य कराए गए है। जिसमें शासन द्वारा स्वीकृत 15 लाख 80 हजार राशि के शा.पू.मा.वि.भवन निर्माण कराया गया है। जो देखने लायक है,निर्धारित समय पर भवन निर्माण कर इसी शिक्षा सत्र में विद्यालय भवन में कक्षाए शुरू हो चुकी है। शा.पूर्व.मा.वि.में समुचित व्यवस्था है,कमरें में सभी छात्र छात्राओं के लिए कुर्सी टेबल है और पेयजल के साथ बेहतर बालक बालिकाओं के लिए शौचालय की व्यवस्था किया गया है। विद्यालय के चारों तरफ अहाता का निर्माण कराया जा रहा है। इस विद्यालय में बेहतर शिक्षा बच्चों को शिक्षकों द्वारा दी जाती है,हर साल विद्यालय में बच्चों की दर्ज संख्या भी बढ़ रही है। इस विद्यालय में 71 छात्र छात्राए एवं 4 शिक्षक कार्यरत है। नए विद्यालय भवन पाकर बच्चे खुश है। वही सरंपच श्रीमती मीना अग्रवाल गांवो में संचालित सभी विद्यालयों की निरीक्षण करने जाती है। ग्राम पंचायत सपोस में कई प्रमुख विकास कार्य कराए गए है। जिसमें पी.डी.एस.गोदाम बेहतर बनाया है। मिनी आंगनबाड़ी भवन तालाब गहरी करण व निर्मलाघाट का निर्माण गांवो के गलियों में नाली निर्माण मुक्तिधाम गलियों में सी.सी.रोड बनाया गया है। जिस कारण कीचड़ से मुक्ति मिला है,गांवो में पेयजल की बेहतर व्यवस्था की गई है। कई जगहों पर पानी टंकी का निर्माण कराया है,जहां से आस पास के ग्रामीण घरों में पीने के लिए पानी व उपयोग के लिए ले जाते है,वही सेवा सहकारी समिति सपोस में भवन का जीणोद्वार कर भवन को नया रूप दिया गया है,समय समय पर गलियों की साफ -सफाई कराई जाती है और हर घरों में शौचालय का निर्माण कराया गया है। ग्राम सपोस खुले में शौच मुक्त गांव ओडीएफ बन चुका है।
बेटियों को शिक्षित व गांव को नशामुक्त बनाने का प्रयास-सरपंच
इस संबंध में ग्राम पंचायत सपोस के सरपंच श्रीमती मीना पवन अग्रवाल ने कहा कि गांवों कि चहुंमुखी विकास करना महिलाओं को शिक्षित करना बेटियों को पढ़ाना व नशा मुक्ति गांव बनाना गांवो की विद्यालय में बेहतर शिक्षा के साथ गरीबों की मदद करना ही मेरा लक्ष्य है।
बेहतर तालीम के लिए अच्छा माहौल- पटेल
शा.पूर्व.मा.वि.सपोस के शिक्षक अजय कुमार पटेल ने बताया कि ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा शा.पूर्व.मा.वि.भवन का नया निर्माण कराया गया है। अच्छा भवन निर्माण कराया गया है। शिक्षा के लिए बेहतर भवन है। बच्चों को बेहतर तालिम दिया जा रहा है।


