कथावाचक विजय कौशल महाराज ने मंगलमय परिवार के लोगों को किया भावुक
परिवार के लोगों को जीवन जीने का दिया मंत्र,वृंदावन में श्री जी के रसोईं के लिए किया आह्वान

ग्रेटर नोएडा। मंगलमय परिवार मिलन समारोह मंगलमय कॉलेज में आयोजित हुआ, जिसमें सुप्रसिद्ध काथावाचक विजय कौशल महाराज शामिल हुए। विजय कौशल महाराज ने अपने संबोधन से पहले लोगों के सवालों का विस्तार से जबाब दिया।
महाराज ने अपने ग्रेटर नोएडा के मंगलमय परिवार मिलन समारोह में मुख्य उद्देश्य को रखते हुए सभी को भावुक कर दिया उन्होंने कहा कि हम अपने जीवन के उस अंतिम पडाव में पहुँच चुका हूँ जहाँ से मेरा कभी भी बुलावा आ सकता है और सभी की ये इच्छा होती है कि जाने से पहले वो अपने सभी लोगों को कुछ देकर जाए ऐसी ही हमारी भी इच्छा है और वो इच्छा आगामी महीनों में पूरे एक महीने का कथा की सम्पूर्ण कथा रहेगी जिसमें आप सभी सादर आमन्त्रित है और इस कथा की सम्पूर्ण रिकॉर्डिंग करके एक एक पेन ड्राइव सभी तक पहुँच जाय और उस कथा को जब चाहो लगाकर सुन लो।

उन्होंने सभी से आह्वान किया कि श्री जी रसोई से सभी जुड़े अपना योगदान दे तथा सभी को इसकी जानकारी दे कि जो भी वृन्दावन बांकेबिहारी जाय श्री जी रसोई का प्रसाद जरुर ग्रहण करें।
संबोधन के अन्तिम कड़ी में उन्होंने दो बाते जीवन का हिस्सा बनाने के लिए सभी आग्रह किया एक घर से निकलते समय कहीं जाय सबसे पहले आपके घर के मन्दिर में जो भी देवी देवता है उनको प्रणाम करते हुए बताये कि मै वहां जा रहा हूँ और आते समय भी बताये कि मैं आ गया हूँ, दूसरा सोने से पहले नेत्रों को बंद करते हुए तीन बार प्रभु का स्मरण करे।


