Begin typing your search above and press return to search.
नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट राहुल गांधी बताएं राजस्थान में कौन गद्दार
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने एक बयान जारी कर कांग्रेस पर तंज कसा है।

गजेन्द्र इंगले
भोपाल: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने एक बयान जारी कर कांग्रेस पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि जिन सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट जीवनभर कांग्रेस के समर्पित नेता रहे, सचिन पायलट भी राजस्थान में कांग्रेस का बड़ा चेहरा हैं , उनको सार्वजनिक रूप से गद्दार कहना गलत है। नरोत्तम मिश्रा ने यह बात राहुल गांधी से सवाल करते हुए कही कि जिन अशोक गहलोत ने आपकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में बगावत की , जिन्होंने सोनिया गांधी को आंखें दिखा दी हो, अब आप ही तय करें कि गद्दार कौन है? यह बयान नरोत्तम मिश्रा ने अपने ट्वीटर हैंडल पर साझा किया है।
अशोक गहलोत ने गुरुवार को एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा कि विधायक किसी ऐसे व्यक्ति को कैसे स्वीकार कर सकते हैं जिसने विद्रोह किया हो जिसे गद्दार करार दिया गया हो , वो सीएम कैसे बन सकता है? मेरे पास सुबूत हैं कि विधायकों को 10-10 करोड़ रुपये बांटे गए जिससे राजस्थान की कांग्रेस सरकार को गिराया जा सके। इस बयान पर सचिन पायलट ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गहलोत एक अनुभवी नेता हैं उन्होंने पहले भी मेरे बारे में बहुत से बातें कहीं हैं , इस प्रकार के झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाने की आज जरूरत नहीं है , आज जरूरत पार्टी को मजबूत करने की है।
आपको बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कुछ दिन पहले सचिन पायलट को गद्दार कहकर कांग्रेस के अन्दर ही भूचाल ला दिया है। अशोल गहलोत का ये बयान ऐसे समय आया है जब राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा कर कांग्रेस को मजबूत कर रहे हैं। लेकिन अपने ही वरिष्ठ नेता के बयान के बाद कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गई हैं और बीजेपी को कांग्रेस पर हमला करने का मौका मिल गया है। जहां कांग्रेस इस बयान से उठे भूचाल को दबाने का प्रयास कर रही है तो वहीं बीजेपी इसे कांग्रेस की अंदरूनी कलह के रूप में भुनाने की कोशिश कर रही है। नरोत्तम मिश्रा का बयान भी बीजेपी की ओर से ऐसा ही एक प्रयास है।
Next Story


