Begin typing your search above and press return to search.
पर्यावरण संरक्षण के प्रति नरोत्तम मिश्र ने दिए संदेश
प्रदेश के जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र एवं खनिज साधन मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज यहां जिले में 'स्कूल चलें हम' अभियान का शुभारंभ किया
रीवा। प्रदेश के जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र एवं खनिज साधन मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज यहां जिले में 'स्कूल चलें हम' अभियान का शुभारंभ किया।
डॉ. मिश्र ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाये जाने पर बल देते हुए कहा कि प्रकृति प्रदत्त वनस्पति और औषधियों का जीवन में बड़ा महत्व है।
इस बात को भली भांति समझना होगा। आने वाली पीढ़ी को इनके बारे में जागरूक करना होगा।
श्री शुक्ल ने नदी को स्वच्छ बनाने में शामिल लोगों को बधाई देते हुये कहा कि अब नदी के रिवर फ्रंट को साबरमती नदी की तर्ज पर विकसित किया जायेगा।
इसके लिये योजना बनायी जा रही है। बेहतर रिवर फ्रंट विकसित करने के लिये 25 लाख रूपये जनभागीदारी से, 25 लाख रूपये विधायक निधि से और 20 लाख रूपये सांसद निधि से प्रदत्त किये गये हैं।
Next Story


