नरोत्तम ने बांटी जरूरतमंदों को राहत सामग्री
मध्यप्रदेश के गृह एवं लोक स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया प्रवास के दौरान ईदगाह पहाड़िया एवं बड़ोनी पहुँच कर जरूरतमंद परिवारों को राहत सामग्री बांटी

दतिया । मध्यप्रदेश के गृह एवं लोक स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया प्रवास के दौरान ईदगाह पहाड़िया एवं बड़ोनी पहुँच कर जरूरतमंद परिवारों को राहत सामग्री बांटी।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार डॉ. मिश्रा ने स्थानीय लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ साफ-सफाई रखने की समझाइश दी। उन्होंने कोरोना के प्रति जागरूकता लाने के लिये लोगों के हाथ सेनेटाइज भी करवाये।
डॉ. मिश्रा समाज सेवी सम्मान समारोह में भी पहुँचें। जहॉ उन्होंने अच्छा कार्य करने वाले समाज सेवियों को सम्मानित भी किया। दतिया प्रवास के दौरान गृह एवं लोक स्वास्थ्य मंत्री ने नगर में सिविल लाइन क्षेत्र में सिंधी समाज द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में शिरकत कर जामुन एवं अशोक के पौधे रोपे। इस मौके पर उन्होंने वृक्षों को सुरक्षित रखने पर बल दिया।
डॉ मिश्रा ने पिछले दिनों दतिया में एक ट्रक दुर्घटना में हुई दो बच्चों की असामायिक मृत्यु पर शोक संतप्त परिवार के घर पहुँच कर शोक संवेदना व्यक्त की और प्रभावित परिवार को ढांढस बंधाया।


