Top
Begin typing your search above and press return to search.

नर्मदा से नर्मदा को जोड़ने बनेगी सड़क : रमन

 अमरकंटक तक पहुँचने के लिए श्रद्धालुओं को साल्हेवारा से आसान रास्ता उपलब्ध कराने 70 करोड़ रुपए की लागत से छुईखदान विकासखंड के नर्मदा से चिल्फी घाटी तक जाने वाली सड़क का निर्माण कराया जाएगा

नर्मदा से नर्मदा को जोड़ने बनेगी सड़क : रमन
X

राजनांदगांव। अमरकंटक तक पहुँचने के लिए श्रद्धालुओं को साल्हेवारा से आसान रास्ता उपलब्ध कराने 70 करोड़ रुपए की लागत से छुईखदान विकासखंड के नर्मदा से चिल्फी घाटी तक जाने वाली सड़क का निर्माण कराया जाएगा। तेंदूपत्ता बोनस तिहार के मौके पर पहुँचे मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि इससे अमरकंटक जाने वाले श्रद्धालुओं को आसानी होगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने तेंदूपत्ता बोनस की 4.75 करोड़ रुपए की राशि 21000 संग्राहकों के खाते में ट्रांसफर की। उन्होंने कहा कि मैं बीते तीस सालों से साल्हेवारा आ रहा हूँ। मैं रेंगाखार से साल्हेवारा तक एक-एक गाँव में घुमा हूँ। इस इलाके ने करवट बदली है। जहाँ पहले स्कूल की माँग होती थी। आज वहाँ कॉलेज भवन का लोकार्पण हुआ है। सौभाग्य योजना के माध्यम से हर घर में बिजली पहुँचेगी। साल्हेवारा तेजी से बढ़ रहा है। लोगों की माँग है कि सामुदायिक भवन बने। इसके लिए 20 लाख रुपए शासन द्वारा स्वीकृत किए जाते हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने त्रिशूल नाले में एनीकट के लिए 2 करोड़ रुपए की स्वीकृति भी दी। साथ ही नवागांव मंदिर में सीढ़ी निर्माण के लिए दस लाख रुपए देने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग शांतिपूर्ण लोग हैं। वे विकास चाहते हैं और शासन इस दिशा में लगातार कार्य कर रही है। तेजी से स्कूल-कॉलेज खोले जा रहे हैं। सड़क की कनेक्टिविटी पर विशेष कार्य हो रहा है। तेजी से हो रहे विकास के चलते पूरा प्रदेश नई करवट ले रहा है। इस मौके पर वन एवं विधि-विधायी मंत्री महेश गागड़ा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में तेंदूपत्ता को हरा सोना कहते हैं। मुख्यमंत्री ने इस हरे सोने का न केवल बेहतर दाम दिलाया अपितु इसमें बोनस भी प्रदान किया। तेंदूपत्ता संग्राहकों के बच्चों को छात्रवृत्ति मिल रही है।

इससे उनके शैक्षणिक भविष्य के लिए नई राह खुली है। बीमा योजनाओं के माध्यम से सुरक्षित भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाया गया है। सरकार इनके उज्ज्वल भविष्य के लिए निरंतर कार्य करने प्रतिबद्ध हैं। इस मौके पर सांसद अभिषेक सिंह ने कहा कि डोंगरगढ़ से छुईखदान-खैरागढ़- कवर्धा रेलमार्ग को लेकर लंबे समय से लोग माँग करते रहे थे। अब यह सपना साकार होने जा रहा है जो बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि तेंदूपत्ता संग्राहकों को सबसे ज्यादा संग्रहण मूल्य देने वाला छत्तीसगढ़ देश का सबसे अग्रणी प्रदेश है।

अगले साल तेंदूपत्ता संग्राहकों को 2500 रुपए का संग्रहण दर मिलेगा। तेंदूपत्ता बोनस तिहार के माध्यम से हम आपकी खुशियों में भागीदार होना चाहते हैं। शासन ने साल्हेवारा, बकरकट्टा, देवरच्चा एवं अन्य गाँवों में बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए जो योजनाएं तैयार की हैं उससे यह इलाका तेजी से विकास की राह पर बढ़ चला है।

इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री एवं लोक निर्माण, आवास, पर्यावरण एवं परिवहन मंत्री राजेश मूणत, भण्डार गृह निगम के अध्यक्ष नीलू शर्मा, राज्य उर्दू अकादमी के अध्यक्ष अकरम कुरैशी, विधायक डोंगरगढ़ श्रीमती सरोजनी बंजारे, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष सचिन बघेल राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष रमेश पटेल, राजगामी संपदा न्यास के पूर्व अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भरत वर्मा, जनपद उपाध्यक्ष खम्मन ताम्रकार सहित अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एस.एस. बजाज, सीसीएफ दुर्ग प्रेम कुमार, कलेक्टर भीम सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत चंदन कुमार, अपर कलेक्टर जे.के. धु्रव एवं वनमण्डलाधिकारी दिलराज प्रभाकर सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it