Top
Begin typing your search above and press return to search.

नर्मदा सेवा कार्य, नर्मदा यात्रा बाद होगा शुरू : शिवराज

मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए चल रही नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा के पूर्ण होने के बाद 15 मई को अमरकंटक से नर्मदा सेवा कार्य की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी म

नर्मदा सेवा कार्य, नर्मदा यात्रा बाद होगा शुरू : शिवराज
X

भोपाल| मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए चल रही नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा के पूर्ण होने के बाद 15 मई को अमरकंटक से नर्मदा सेवा कार्य की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में होगी।

यह जानकारी मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सेवा कार्य की तैयारियों के सिलसिले में यहां बुलाई गई एक बैठक में दी। आधिकारिक तौर पर जारी विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री चौहान ने नर्मदा सेवा कार्य के शुभारंभ की तैयारियों के संबंध में बुलाई गई बैठक में कहा, "इस कार्यक्रम में नर्मदा सेवा समितियों और नर्मदा तट के जिलों और गांवों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। नर्मदा सेवा यात्रा की स्मृतियों को संजोने के लिए अमरकंटक में शिलालेख लगाया जाएगा। साथ ही यात्रा की विभिन्न जानकारियों की एक गैलरी भी बनाई जाएगी।"

मुख्यमंत्री ने कहा, "दो जुलाई को नर्मदा किनारे व्यापक वृक्षारोपण किया जाएगा। इसमें सभी वर्गो की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए एक बेवसाइट बनाई जाएगी, जिसमें लोग पंजीयन कराएंगे।"

उन्होंने कहा कि किसानों के खेतों में फलदार पौध-रोपण के लिए उद्यानिकी विभाग तथा वन भूमि में वृक्षारोपण के लिए वन विभाग नोडल विभाग होंगे।

बैठक में वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार तथा विभिन्न निगम-मंडलों के अध्यक्ष और पदाधिकारी, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अशोक वर्णवाल और एस़ क़े मिश्रा उपस्थित थे।

ज्ञात हो कि नर्मदा नदी को प्रवाहमान बनाने के साथ प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए 11 दिसंबर को उद्गम स्थल अमरकंटक से नर्मदा सेवा यात्रा शुरू हुई, जो 11 मई को अमरकंटक में ही समाप्त होगी। यह यात्रा 144 दिनों की है। यह यात्रा कुल 16 जिलों से होकर गुजरेगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it