ग्रेटर नोएडा में बोले मोदी, आतंक के आका को उसी की भाषा में मिला जवाब
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि स्ट्राइक से आतंक के आका समझ गए कि ये पुराना भारत नहीं है

ग्रेटर नोएडा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ग्रेटर नोएडा पहुंचे और सभा को संबोधित करते हुए एयर स्ट्राइक मामले पर कहा कि आतंक के आका को उसी के भाषा में जवाब मिला है।
आतंक के उन सरपरस्तों को ऐसे जवाब की उम्मीद नहीं थी क्यों कि पाकिस्तान ने सारी तैयारी एलओसी (LoC) पर की थी और हम ऊपर से चले गए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद आतंक के आकाओं को समझ में आ गया है कि ये पुराना भारत नहीं है।

देश के वीर जवान उन्हें जवाब दे रहे हैं, लेकिन इस देश के नागरिक के तौर पर सतर्क रहकर हमे भी अपना दायित्व निभाना है।
साथ ही मोदी ने विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि इस टुकड़े-टुकड़े गैंग को पहचानिये, सबसे पहले पाकिस्तान ने ट्वीट करके कहा कि भारत की सेना ने हमारे घर में घुसकर मारा है।
लेकिन हमारे देश में ऐसे सिरफिरे लोग हैं, जिन्होंने 8-9 बजते ही कहना शुरू कर दिया कि पता नहीं ये बालाकोट कहां है और वहां क्या क्या हुआ।


