Begin typing your search above and press return to search.
27 जनवरी को होगी मोदी को मिले 1900 उपहारों की नीलामी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके कार्यकाल में देश भर में मिले उपहारों की नीलामी 27 जनवरी को होगी

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके कार्यकाल में देश भर में मिले उपहारों की नीलामी 27 जनवरी को होगी।
संस्कृति मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय में दो दिन होने वाली इस नीलामी में 1900 वस्तुएं प्रदर्शित की जाएंगी।
यह नीलामी सुबह बारह बजे से शुरू होगी और इनसे प्राप्त होने वाली राशि को नमो गंगे प्रोजेक्ट में खर्च किया जाएगा। इन कलाकृतियों में पेंटिंग, वस्त्र, पगड़ी, घड़ियां आदि शामिल होंगी जो उन्हें लोगों द्वारा समय-समय पर मिलती रही हैं।
यहां आज जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार इस नीलामी के बाद इन उपहारों की ऑनलाइन नीलामी भी होगी। इन उपहारों को एनजीएमए.पीएम एनएम इन टॉस की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
Next Story


