नक्सलियों ने की कोटवार की हत्या
नारायणपुर ! कोडक़ानार निवासी सोनारु राम की बीती रात माओवादियो ने धारदार हथियार से वार कर ह्त्या कर ली, वही माओवादियो ने सोनारु राम पर पुलिस मुखबीर होने का ओरोप लगाया है,

नारायणपुर ! कोडक़ानार निवासी सोनारु राम की बीती रात माओवादियो ने धारदार हथियार से वार कर ह्त्या कर ली, वही माओवादियो ने सोनारु राम पर पुलिस मुखबीर होने का ओरोप लगाया है, माओवादियो ने शव के पास पर्चे भी डाले है, उक्त घटना के बाद से पूरे अबुझमाड़ इलाके में दहशत का महौल बना हुआ है ।
नारायणपुर- जिले से 22 कि.मी. दूर कोडक़ानार में बीती रात माओवादियो ने कोटवार सोनारु राम जो कि इन दिनो अबुझमाड़ के लिए आई रुडक़ी की सर्वे टीम को सर्वे के लिए मदद कर रहा था, जिसे पुलिस का मुखबीर बताते हुए 150 की की संख्या में पहुचे माओवादियो ने जमकर मारपीट करने के साथ ही धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई । वहीं माओवादियो ने शव के पास पर्चे भी डाले है, जिसमें सोनारु राम को पुलिस का मुखबीर बताया है, साथ ही माओवादियो ने ग्रामीणो को चेतावनी दी है कि नवीन, कसरु, लच्छु (आत्मसमर्पित माओवादी) की मदद न करने की चेतावनी दी है ,उक्त घटना की जवाबदारी माओवादियो माड़ डिविजन कमेटी ने ली है ।


