Top
Begin typing your search above and press return to search.

पुलिस नक्सली मुठभेड़ में दो माओवादी ढेर

नारायणपुर ! पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर के निर्देशन में लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस नक्सली मुठभेड़ में दो माओवादी ढेर
X

नारायणपुर ! पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर के निर्देशन में लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। नक्सल विरोधी अभियान के तहत् ही आसचूना संकलन पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक-16मार्च को ग्राम कोचावाही एवं कुकड़ाझोर के बीच नक्सलियों द्वारा बड़ी घटना घटित करने के उपस्थिति की सूचना प्राप्त हुई थी, सूचना की तस्दीक एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में पुलिस की एक टीम तैयार की गई, टीम को आवश्यक ब्रीफिं ग कर कोचवाही की ओर रवाना किया गया था कि करीबन 02:00 बजे दोपहर को पुलिस पार्टी ग्राम कोचवाही से कुकड़ाझोर के बीच पोटालाड़ी के पास खेत के रास्ते टेक्टिकली आगे बढ़ रही थी कि अचानक 10-15 लोग हथियार के साथ दिखे। पुलिस पार्टी छुपाव हासिल करते हुए आगे बढ़ रही थी कि अचानक हथियारधारी नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर अपने हथियारो से ताबड़तोड़ फ ायरिंग शुरू कर दिया। पुलिस पार्टी के द्वारा आत्मरक्षार्थ नक्सलियों पर जवाबी फायरिंग किया गया। करीबन आधा घण्टे तक दोनों ओर से फायरिंग चलती रही, फिर पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली मेढ़, नाले का सहारा लेते हुए जंगल में भाग खड़े हुए।
मुठभेड़ रूकने के पश्चात् पुलिस पार्टी के द्वारा सतर्कतापूर्वक घटनास्थल के आसपास क्षेत्र का बारीकी से सर्चिंग किया गया। सर्चिंग पर 02 माओवादियों का शव, 01 नग रेडियो सेट, 01 नग 315 बोर बंदूक, 01 नग 12 बोर देशी कट्टा, 12 बोर, 315 बोर के जिन्दा राउण्ड व खाली खोखा, इंसास, ए0के0 47 खाली खोखा तथा करीबन 100 मीटर लंबा इलेक्ट्रिक वायर आईईडी में लगा हुआ तथा दैनिक उपयोग की अन्य सामग्रियां बरामद हुआ। बम डिस्पोजल पार्टी को सूचना देकर मौके पर बुलवाया गया जिसनें मौके से नारायणपुर-कुकड़ाझोर पक्की रोड के नीचे लगे 02 आईईडी करीबन- 25-25 कि0ग्रा0 के बरामद किये। दोनों आईईडी के परिवहन सुरक्षित नहीं होने पर बीडीएस टीम द्वारा मौके पर सुरक्षित ढंग से ब्लास्ट कर नष्टीकरण किया गया।
बाद में विश्वस्त सूत्रों से पता चला कि प्रतिबंधित संगठन सीपीआई (माओ) के सशस्त्र नक्सली फोर्स को भारी मात्रा में नुकसान पहुंचाने घटनास्थल के पास एम्बुश में बैठे थे। सडक़ में आईईडी ब्लास्ट कर पुलिस व सुरक्षा बल को जान से मारने तथा उनके हथियार लूटने की योजना थी। आसपास ही नक्सलियों की अन्य सर्पोटिंग पार्टी जंगल पहाड़ी क्षेत्र में था, जो कि ब्लास्टिंग के बाद रि-इन्फोर्समेण्ट के लिए आने वाले पार्टियों पर एम्बुश कर जान से मारने व हथियार लूटने की योजना बनाएं हुए थे।
पुलिस को समय पर आसूचना मिलने एवं तत्काल टेक्टिकली अभियान से न सिर्फ एक बड़ी घटना को रोका जा सका बल्कि मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों के 02 सशस्त्र नक्सली भी ढेर हुए। बम डिस्पोजल टीम के अनुसार रोड में प्लान्ट दोनों आईईडी से पूरी बड़ी बस उड़ाई जा सकती थी।
नक्सलियों के बरामद शव की पहचान कुछ आत्मसमर्पित पूर्व नक्सली द्वारा 1. नक्सली मीलिट्री कंपनी नंबर-01 एक्शन टीम सदस्य रामू पोयाम, निवासी ईरपानार, थाना बासागुड़ा, जिला बीजापुर 2. नक्सली मीलिट्री कंपनी नंबर-01 एक्शन टीम सदस्य सियाराम, निवासी अज्ञात के रूप में की गई है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it