नारायणसामी ने पुडुचेरी हवाई अड्डे पर पीएम मोदी का किया स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र शासित पुड्डुचेरी के दौरे पर आज यहां पहुंचे।

पुड्डुचेरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र शासित पुडुचेरी के दौरे पर आज यहां पहुंचे। उपराज्यपाल किरण बेदी , मुख्यमंत्री वी नारायणसामी और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों तथा अन्य गणमान्य लोगों ने पुडुचेरी हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
Prime Minister Narendra Modi arrives in #Puducherry, received by Lt Governor Kiran Bedi & CM V. Narayanasamy. pic.twitter.com/Yux3IjRU7T
— ANI (@ANI) February 25, 2018
मोदी यहां से अरविंद आश्रम गये जहां उन्होंने कुछ मिनट ध्यान किया और आश्रम स्कूल के छात्रों से संक्षिप्त बातचीत की। बाद में वह यहां से लगे तमिलनाडु के विल्लीप्पुरम जिले में स्थित ऑरोविल्ले
Prime Minister Narendra Modi at Sri Aurobindo Ashram in #Puducherry. pic.twitter.com/guRfD3axRZ
— ANI (@ANI) February 25, 2018
इंटरनेशनल सिटी के स्वर्ण जयंती समारोह के उद्घाटन के लिए रवाना हो गये। प्रधानमंत्री का पुड्डुचेरी के समीप एक जनसभा को संबोधित किये जाने का भी कार्यक्रम हैं।


