नकवी ने मुसलमानों से समावेशी विकास में हिस्सेदार बनने की अपील की
केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने देश के मुसलमानों से बिना किसी राजनीतिक पूर्वाग्रह के समावेशी विकास के ऐतिहासिक माहौल का हिस्सेदार बनने की अपील की
रामपुर। केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने देश के मुसलमानों से बिना किसी राजनीतिक पूर्वाग्रह के समावेशी विकास के ऐतिहासिक माहौल का हिस्सेदार बनने की अपील करते हुए आज कहा कि उन्हें देश की प्रगति में पलीता लगाने वाली ताकतों से सावधान रहना चाहिए।
नकवी ने यहां ‘नया भारत-संकल्प से सिद्धि’ कार्यक्रम में कहा कि यही विकास और विश्वास का माहौल उन राजनीतिक दलों और उनके सहयोगियों को हजम नहीं हो पा रहा है, जो अल्पसंख्यकों, दलितों को अपनी जागीर समझते थे, इन तबकों का राजनीतिक शोषण कर अपनी सियासी रोटियां सेंकते थे।
उन्होंने कहा कि ये राजनीतिक दल राजनीतिक दुष्प्रचार के तहत देश में भय का माहौल बनाकर विकास कार्यों में बाधा डालने की साजिश में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए गरीबी हटाओ राजनीति नहीं, राष्ट्रनीति है, राष्ट्र धर्म है।
मोदी सरकार इसी राष्ट्रनीति-राष्ट्रधर्म पर ईमानदारी से आगे बढ़ रही है। समावेशी सुशासन का संकल्प गरीबों की जिंदगी में खुशहाली और देश की तरक्की की गारंटी है और केंद्र की मोदी सरकार दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों सहित समाज के सभी तबकों को सम्मान के साथ समृद्धि और सशक्तिकरण का साझेदार बना रही है।


