नकवी ने कहा , ‘विकास की गाड़ी विश्वास के हाई वे’ पर दौड़ेगी
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज कहा कि ‘विकास की गाड़ी, विश्वास के हाई वे ’ पर सौ प्रतिशत रिजल्ट के साथ दौड़ाना हमारी प्राथमिकता रहेगी

नयी दिल्ली। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज कहा कि ‘विकास की गाड़ी, विश्वास के हाई वे ’ पर सौ प्रतिशत रिजल्ट के साथ दौड़ाना हमारी प्राथमिकता रहेगी।
नकवी ने यहां अंत्योदय भवन में अल्पसंख्यक मंत्रालय के अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि ‘विश्वास के हाई वे’ पर न कोई ‘स्पीड ब्रेकर’ और न कोई रोड़ा आने पाये, इसके लिए हमें चौकस और चौकन्ना रहना होगा। इस बैठक में अल्पसंख्यक कार्य राज्यमंत्री किरेन रिजिजू भी मौजूद थे।
उन्होंने कहा कि ‘3 ई’- एजूकेशन (शिक्षा), एम्प्लॉयमेंट (रोजगार-रोजगार के मौके) एवं इम्पावरमेन्ट (सामाजिक-आर्थिक सशक्तीकरण) हमारा लक्ष्य हैं। इसे पूरे परिश्रम के साथ हासिल करना है। दूर-दराज के इलाकों में अल्पसंख्यक वर्ग लड़कियों की शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए ‘ पढ़ो-बढ़ो ’ अभियान चलाया जायेगा।
केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने कहा कि आने वाले पांच वर्षों में पांच करोड़ विद्यार्थियों को ‘प्रधानमंत्री स्कालरशिप ’ दी जाए , जिनमें 50 प्रतिशत से ज्यादा लड़कियों को शामिल किया जाएगा। प्रधानमंत्री स्कालरशिप की प्रक्रिया को भी सरल एवं पारदर्शी बनाया बनाया गया है।


