‘सम्पर्क फाॅर समर्थन’ अभियान के तहत नकवी ने की सिराजुद्दीन कुरैशी से मुलाकात
भारतीय जनता पार्टी के ‘सम्पर्क फाॅर समर्थन’ अभियान के तहत अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज यहां इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर के अध्यक्ष सिराजुद्दीन कुरैशी से मुलाकात की

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के ‘सम्पर्क फाॅर समर्थन’ अभियान के तहत अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज यहां इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर के अध्यक्ष सिराजुद्दीन कुरैशी से मुलाकात की ।
Today met India Islamic Cultural Centre President Janab Sirajuddin Qureshi Sahab at his office at Lodhi Road, New Delhi under @BJP4India 's nationwide “Sampark for Samarthan” campaign. #SamparkforSamarthan pic.twitter.com/r3Fakecrou
— Mukhtar Abbas Naqvi (@naqvimukhtar) June 9, 2018
PM Shri @narendramodi ‘s Government is working with commitment to “Development with Dignity” and “Empowerment without Discrimination”. Our Govt has ensured “happiness in eyes, prosperity in life” of every needy. #SamparkforSamarthan pic.twitter.com/VF5Oo5B9Yf
— Mukhtar Abbas Naqvi (@naqvimukhtar) June 9, 2018
नकवी ने इस अवसर पर कहा कि मोदी सरकार के पिछले चार साल के शासन के दौरान समावेशी सर्वस्पर्शी विकास के कार्य किये गये हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी न केवल देश बल्कि विश्व में अमन, शांति और मानवीय मूल्यों की मजबूत आवाज बन चुके हैं। अमन और इंसानियत की दुश्मन शैतानी ताकतें अलग थलग पड़ गयी हैं ।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi की सरकार "सम्मान के साथ सशक्तिकरण" एवं "बिना भेदभाव के समावेशी विकास" के संकल्प के साथ मजबूती से आगे बढ़ रही है। हमारी सरकार ने हर जरूरतमंद की "आँखों में खुशी, जिंदगी में खुशहाली" सुनिश्चित की है। #SamparkforSamarthan pic.twitter.com/jWE2rstJVE
— Mukhtar Abbas Naqvi (@naqvimukhtar) June 9, 2018
Prominent people from various Muslim educational institutes and social field were also present. Informed them about PM Sh @narendramodi ‘s Government’s works aimed at “Inclusive Growth”. #SamparkforSamarthan pic.twitter.com/wtkkdeft0k
— Mukhtar Abbas Naqvi (@naqvimukhtar) June 9, 2018
उन्होंने कहा कि ऐसी हताश और निराश ताकतें अमन-चैन का माहौल खराब करने की साजिशें कर रही हैं पर लोगों की एकजुटता और प्रतिबद्धता ऐसी ताकतों को परास्त करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार सम्मान के साथ सशक्तीकरण एवं बिना भेदभाव के समावेशी विकास के संकल्प के साथ मजबूती से आगे बढ़ रही है। सरकार ने हर जरूरतमंद के आंखों में खुशी और जिन्दगी में खुशहाली सुनिश्चित की है।
इस अवसर पर विभिन्न मुस्लिम शैक्षिक संस्थानों एवं सामाजिक क्षेत्र में काम कर रहे प्रमुख लोग भी मौजूद थे जिन्हे PM श्री @narendramodi की सरकार द्वारा पिछले 4 वर्षों में "समावेशी-सर्वस्पर्शी विकास" के लिए किये गए कामों के बारे में जानकारी दी। #SamparkforSamarthan pic.twitter.com/QzLn08EIrl
— Mukhtar Abbas Naqvi (@naqvimukhtar) June 9, 2018
नकवी ने कहा कि सामाजिक सौहार्द एवं सहिष्णुता भारत के डीएनए में है। देश की एकता और संस्कृति को मजबूत बनाये रखने के लिए मिलकर काम करना होगा। पूरे विश्व के मुकाबले भारत में अल्पसंख्यकों के सामाजिक , धार्मिक और संवैधानिक अधिकार सबसे ज्यादा सुरक्षित है।
उन्होंने इस अवसर पर अल्पसंख्यक मंत्रालय के जन धन योजना, मुद्रा योजना, गरीब नवाज कौशल विकास योजना, हुनर हाट, नयी मंजिल, सीखो और कमाओ, नयी उड़ान और नया सवेरा आदि योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर मुस्लिम शैक्षणिक संस्थानों एवं सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले प्रमुख लोग भी उपस्थित थे।


