सदा-ए-सद्भाव की योजना की जल्द शुरूआत होगी: नकवी
अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए ‘सदा-ए- सद्भाव ’ नाम से एक योजना बना रहा है, जिसमें कविता और संगीत के माध्यम से साम्प्रदायिक एकता और सामाजिक सद्भाव का संदेश दिया जाएगा।
नयी दिल्ली। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए ‘सदा-ए- सद्भाव ’ नाम से एक योजना बना रहा है, जिसमें कविता और संगीत के माध्यम से साम्प्रदायिक एकता और सामाजिक सद्भाव का संदेश दिया जाएगा।
अल्पसंख्यक कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज यहां हुनर हाट के फेसबुक पेज की शुरुआत करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि सदा-ए-सद्भाव की योजना पर काम चल रहा है और जल्द ही इसकी शुरूआत की जाएगी।
उन्होंने कहा कि हुनर हाट के फेसबुक पेज की शुरुआत करने का मकसद यह है कि सोशल मीडिया के माध्यम से देश विदेश के लोगों को हुनर हाट के विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों की जानकारी हो सके। इस पेज पर हाट में प्रतिदिन होने वाले कार्यक्रमों की वीडियो अपलोड की जाएगी और कार्यक्रमों के बारे में भी बताया जाएगा।
उन्होंने बताया कि लोगों ने हुनर हाट को बहुत पसंद किया है और 11 से 15 फरवरी तक लगभग 12 लाख लोग इसमें आ चुके हैं और एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दिल्ली में हर साल हुनर हाट लगाया जाएगा और देश के अन्य हिस्सों में भी इसका आयोजन किया जाएगा।
हुनर हाट की फेसबुक लांच किये जाने के मौके पर टेलीविजन के प्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव भी मौजूद थे। उन्होंने हुनर हाट को एक नयी पहल बताते हुए कहा कि वह इसका स्वागत करते हैं।
इस तरह के आयोजनों को प्रोत्साहित करने के साथ ही उनका प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए। उन्होंने अपने विशेष अंदाज में सामान्य कही जाने वाली बातों को चुटकुलों के रूप में पेश कर उपस्थित लोगों का मनोरंजन भी किया।


