नपा भवन का दीवारें जर्जर, पानी का रिसाव
करोडो रूपए की लागत से बनी नगरपालिका बिजुरी कार्यालय पहली बरसात में ही छतए दीवालए से पानी रिसने लगा है तथा दीवाल में भी कई जगह दरार आ गई है
मनेन्द्रगढ़। करोडो रूपए की लागत से बनी नगरपालिका बिजुरी कार्यालय पहली बरसात में ही छतए दीवालए से पानी रिसने लगा है तथा दीवार में भी कई जगह दरार आ गई है। जिससे ऐसाप्रतीत होता है की निर्माण एजेंसी द्वारा निर्धारित मापदंडो की अनदेखी की गई है और शासकीय राशि का जमकर बंदरबाट किया गया है।
उपरोक्त सम्बन्ध मेंमुख्य नगरपालिका अधिकारी एण्केण्तिवारी ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है। बिजुरी नगर परिसदअस्तित्व में आने के बाद विधिवत संचालन के लिए हमेशापरेशानियो में रहा है एक लम्बे अरसे के बाद शाशन द्वारा करोडो रूपए खर्च करके एक भव्य कार्यालय भवन निर्माण के उद्देश्य से निर्माण कराया गयाए लेकिन निर्माण एजेंसी के द्वारा निर्धारित मापदंडो का पालन न करके घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने के कारण पहली बरसात की फुहार में ही तर-बतर होकर दीवाल में भी दरार आ गई।
जिससे साफ जाहिर होता है की निर्माण एजेंसी शाशन की मनसा पर पानी फेर दिया है और करोडो रूपए की बंदरबाट हो गई हैउपरोक्त सम्बन्ध में निर्माण कार्य के समय सीण्?मण्ओण् राम कुमार सिंह से जब चर्चा की जाती थी तो वे कहते थे की सरकारी बिल्डिगो का काम इसी तरह होता है हमने अपने कार्यकाल में ऐसे ही बहुत सारे कार्य करवाए है।
नगर पालिका भवन के सीण्?मण्ओण् के बैठने का ऑफिस में छत व दीवाल की नमी तथा दीवाल में दरार की फोटो खीचने से वर्तमान मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीएण्केण्तिवारी ने मना कर दिए ज्ञात हो की नगर पालिका बिजुरी के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती अर्चना जयसवाल सीण्?मण्ओण् उमाशंकर गौतम तथा पूर्व सीण्?मण्ओ राम कुमार सिंह व इंजीनियर पीण्एनण्सिंह तथा श्रीमती मालती सिंह के समय में भी भारी भ्रस्टाचार का आरोप लगा है।
लेकिन सत्ता दल के किसी भी कार्यकर्ता के द्वारा भ्रस्टाचार का विरोध नहीं किया गया इसीतरहनगरपालिकाभवन केनिर्माण कार्य में व्यापक पैमाने पर हुई अनियमितता के सम्बन्ध में बरसात के पानी से रिसती हुई छत तथा दरार आई दीवाल काउत्घाटन प्रभारी मंत्री के द्वारा हो गया लेकिन आज भी सत्ता दल का कोई भी कार्यकर्ता कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है ऐसा प्रतीत होता है की सत्ता दल के संरक्षण में निर्माण कार्य में लीपा पोती की जा रही है जो एक गंभीर चिंता का विषय है । मुख्य नगरपालिका अधिकारी बिजुरी का कहना है कि इस भवन के निर्माण के बारे में मुझे कुछ नही कहना ।


