खल्लारी मंदिर समिति के नंदकुमार बने पुन: अध्यक्ष
जय मॉ खल्लारी मंदिर कोडार बांध (तुमगांव) के नवनिर्मित यज्ञ भवन में गत दिनों समिति की बैठक में नंदकुमार चंद्राकर को आगामी 1 वर्ष के लिए पुन: अध्यक्ष चुना गया

महासमुंद। जय मॉ खल्लारी मंदिर कोडार बांध (तुमगांव) के नवनिर्मित यज्ञ भवन में गत दिनों समिति की बैठक में नंदकुमार चंद्राकर को आगामी 1 वर्ष के लिए पुन: अध्यक्ष चुना गया। मंदिर के विकास के लिए पूर्ण मनोयोग, समर्पण भाव व ईमानदारी पूर्वक कर्तब्यनिष्ठा के फलस्वरूप श्री चंद्राकर को समिति के सदस्यों द्वारा पुन: अध्यक्ष का भार सौंपा गया।
समिति का विधिवत गठन सन 2002 में हुआ था। तब से श्री चंद्राकर बतौर अध्यक्ष पदासीन है। श्री चंद्राकर ने फौरी तौर पर समिति के कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसके अनुसार संरक्षक शशि कुमार शर्मा, राकेश चंद्राकर एवं सुनील शर्मा (अधिवक्ता), कार्यकारी अध्यक्ष किशोर चंद्राकर, उपाध्यक्ष नंदलाल पटेल, जगदीश धु्रव, कोषाध्यक्ष के.के.सिन्हा, सचिव ओमप्रकाश यादव, प्रचार-प्रसार सचिव राजेश्वर खरे, सह-सचिव हर्ष शर्मा को बनाया गया। जनकराम साहू, डेरहू साहू, सुखराम पण्डा, सेवकराम साहू, प्रेमसिंह धु्रववंशी, गौतम सिन्हा, गोपेन्द्र वर्मा, कार्यकारिणी सदस्य रहेंगे।


