नान घोटाले पर आज सुको में अहम सुनवाई
छत्तीसगढ़ के नान घोटाले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट में राज्य सरकार और केंद्र सरकार को नोटिस भी जारी किया था
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नान घोटाले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट में राज्य सरकार और केंद्र सरकार को नोटिस भी जारी किया था।
फरवरी 2015 में छत्तीसगढ़ के नागरिक आपूर्ति निगम के दफ्तर में पड़े छापों के बाद करोडों रुपये के घोटाले का भंडाफोड़ हुआ था। जिसमें अफसरों की अलमारियों से ही करोड़ों रुपये बरामद किए गए थे। इस मामले में नागरिक आपूर्ति निगम के कर्मचारियों समेत कई लोग अभी जेल में हैं।
लेकिन एंटी करप्शन ब्यूरो पर आरोप लगा था कि वह इस मुद्दे में ढिलाई दिखा रहे हैं। छापों में पकड़ी गई डायरियों में कई ताकतवर लोगों के करीबियों से तार जुड़ने के आरोप लग रहे हैं। एक एंट्री में रायपुर की एश्वर्या रेसीडेंसी में 3 लाख रुपये दिये जाने की बात है।
अब तक इस मामले में 17 लोग जेल में बंद हैं। वहीं दो आईएस अधिकारियों को बर्खास्त करने की कवायद चल रही है, जो अभी तक निलंबन से आगे नहीं बढ़ी।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ नागरिक आपूर्ति निगम में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के चावल परिवहन में हुए घोटाला की स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए हमर संगवारी, वीरेंद्र पांडेय, सुदीप श्रीवास्तव ने अलग-अलग जनहित याचिका दाखिल की है।
12 फरवरी 2015 को एंटी करप्शन ब्यूरो ने राज्य में 28 ठिकानों पर छापा मारकर करोड़ों रुपए की नकदी समेत कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए थे. कार्रवाई के बाद 18 अधिकारियों को निलंबित किया गया था।


