Begin typing your search above and press return to search.
8 दिसम्बर तक जोड़े व हटाये जाएंगे नाम फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 कार्यक्रम प्रारंभ
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि एक जनवरी 2023 के मान से फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है।

गजेन्द्र इंगले
ग्वालियर: 10 नवम्बर 2022: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि एक जनवरी 2023 के मान से फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की विस्तृत जानकारी देने के लिये निर्वाचन कार्यालय द्वारा स्टेंटिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई।
सीईओ जिला पंचायत आशीष तिवारी की अध्यक्षता में बुधवार 9 नवम्बर को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में सभी राजनैतिक दलों के सदस्यों को नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी गई। बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री आनंद शर्मा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य ग्रामीण भाजपा श्री सतेन्द्र धाकड़, संयोजक चुनाव प्रबंधन श्री चंद्रप्रकाश गुप्ता और अध्यक्ष कांग्रेस कार्यकारी ग्रामीण श्री सुल्तान सिंह के साथ ही उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी के गुप्ता और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
सीईओ जिला पंचायत श्री आशीष तिवारी ने बताया कि पुनरीक्षण गतिविधियों के अंतर्गत एकीकृत निर्वाचक नामावलियों का प्रारूप प्रकाशन 9 नवम्बर 2022 को किया गया। इसके साथ ही दावे एवं आपत्ति दर्ज करने की अवधि 9 नवम्बर से 8 दिसम्बर 2022 रहेगी। इसके साथ ही विशेष कैम्प 12, 13, 19 एवं 20 नवम्बर को आयोजित किए जायेंगे। दावे एवं आपत्तियों का निराकरण 26 दिसम्बर को होगा। इसके साथ ही नामावलियों के हैल्थ पैरामीटर को जाँचना और अंतिम प्रकाशन के लिये आयोग की अनुमति प्राप्त करना एवं डाटाबेस को अपडेट करना और परिशिष्टों को मुद्रित कराने का कार्य 3 जनवरी 2023 को किया जायेगा। नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी को होगा।
Next Story


