गाजियाबाद का नाम दूधेश्वर नगर! हिन्दू रक्षा दल ने रातोंरात लगाए पोस्टर
गाजियाबाद में हिंदू रक्षा दल ने करीब आधा दर्जन जगह जहां भी गाजियाबाद लिखा हुआ था

गाजियाबाद। गाजियाबाद में हिंदू रक्षा दल ने करीब आधा दर्जन जगह जहां भी गाजियाबाद लिखा हुआ था, उसको काले पेंट से पोतकर उस पर दूधेश्वर नगर का पोस्टर लगा दिया। यह काम हिंदू रक्षा दल की महिला विंग ने किया।
हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने बताया की दिल्ली से सटे होने के बावजूद गाजियाबाद के नाम में ऐसा लगता है कि आज भी मुगल सल्तनत का नाम है। दूधेश्वर नाथ मंदिर गाजियाबाद की पहचान है। इसलिए हमने इसका नाम बदला है।
पिंकी चौधरी के मुताबिक उनके दल की महिला विंग ने ये काम किया है। पिंकी के मुताबिक उनके दल की महिला विंग ने इससे पहले डीएम को इस बारे में ज्ञापन दिया था। साथ ही लगातार शासन प्रशासन को भी इस बारे में आगाह करते रहे थे। लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तब उन्हें मजबूरी में यह कदम उठाना पड़ा।
पिंकी चौधरी के मुताबिक अगर अभी नाम नहीं बदल गया तो आगे भी इस तरह के कार्यक्रम होते रहेंगे।


