मृत हितग्राहियों के नाम राशन उठाने वाली समिति प्रबंधक गिरफ्तार
मृत ग्रामीणों का राशन उठाकर उसे हड़प करने मामले में प्रबंधक एवं राशन दुकान विक्रेता पर मरवाही पुलिस ने कार्यवाही करते
दूसरा आरोपी विक्रेता फरार
पेण्ड्रा। मृत ग्रामीणों का राशन उठाकर उसे हड़प करने मामले में प्रबंधक एवं राशन दुकान विक्रेता पर मरवाही पुलिस ने कार्यवाही करते आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित सिवनी के प्रबंधक षेश नारायण दुबे को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की है। वहीं मामले का एक अन्य आरोपी राशन विक्रेता अमित कुमार केशरी फरार हो गया है। मामला मरवाही विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सिवनी का है। वहां के ग्रामीणों ने एसडीएम पेण्ड्रारोड ऋचा प्रकाश चौधरी को शिकायत कि सिवनी के सरकारी राशन दुकान में घोर अनियमितता की जा रही है।
एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार मरवाही अनियमितता की जांच करने सिवनी गए थे जहां जांच के दौरान राशन दुकान में 24 क्विंटल चावल, 5.5 क्विंटल चना, 21 किलो शक्कर तथा 300 लीटर मिट्टी तेल अतिरिक्त रूप से पाया गया। इस अतिरिक्त राषन की जब जांच की गई तो पता चला कि यह अतिरिक्त राषन ऐसे 53 हितग्राहियों का है जो मर गए है या बाहर रहते है। जिसे प्रबंधक एवं राशन विक्रेता लंबे समय से हड़प करते रहे थे। सोसायटी प्रबंधक हर महीने डीडी बनाकर मरे हुए लोगो के नाम पर भी राशन का उठाव करता था। तहसीलदार की जांच रिपोर्ट के बाद मरवाही के फूड इंस्पेक्टर मनोज बघेल की रिपोर्ट पर मरवाही पुलिस ने अपराध क्रमांक 90/17 धारा 420 आईपीसी 3, 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए 28 जून को सिवनी पहुंची एवं सोसायटी प्रबंधक शेष नारायण दुबे को गिरफ्तार कर लिया। मामले का एक अन्य आरोपी राशन विक्रेता अमित केशरी फरार हो गया है। पुलिस जब इस मामले की जांच करने गई तो जब्तशुदा चना में से 5 क्विंटल चना सुधीर गुप्ता के घर से बरामद हुआ। जिस पर कार्यवाही के लिये मार्गदर्शन मांगा गया है। मामला 28 जून को मरवाही न्यायालय में पेश करने के बाद सोसायटी प्रबंधक शेष नारायण दुबे को 12 जुलाई तक न्यायायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है।


