नलिया दुष्कर्म मामला: अब तक 5 आरोपी गिरफ्तार
गुजरात में सनसनीखेज नलिया सामूहिक दुष्कर्म प्रकरण के सिलसिले में आज कच्छ पश्चिम पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक और आरोपी को पकड लिया जिसके साथ ही इस मामले के पांच आरोपी अब तक पकडे जा चुके हैं।
भुज। गुजरात में सनसनीखेज नलिया सामूहिक दुष्कर्म प्रकरण के सिलसिले में आज कच्छ पश्चिम पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक और आरोपी को पकड लिया जिसके साथ ही इस मामले के पांच आरोपी अब तक पकडे जा चुके हैं।
पुलिस ने आज एक और आरोपी भरत दरजी को पकड लिया। सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी के एक स्थानीय नेता तथा मुख्य आरोपी शांतिलाल सोलंकी समेत चार अन्य आराेपी पहले ही पकडे जा चुके हैं।
इस तरह इस प्रकरण के कुल 10 आरोपियों में से पांच अब तक पकडे जा चुके हैं। मामले की जांच कर रही विशेष जांच दल यानी एसआईटी ने दो आरोपियों विनोद ठक्कर (67) तथा उसके पुत्र चेतन ठक्कर (35) को मुंबई के मुलुंड इलाके से और एक अन्य अश्विन ठक्कर (44) को अहमदाबाद-वडोदरा हाई वे से पकडा था।
भाजपा ने इस मामले के चार आरोपियों अब्डासा तालुका में अपने अन्य पिछडी जाति मोर्चा के संयोजक शांतिलाल सोलंकी, गांधीधाम नगरपालिका के अपने दो पार्षदो अजित रामवाणी और वसंत भानुशाली और गांधीधाम शहर भाजपा के महामंत्री गोविंद पारूमलाणी को गत छह फरवरी को ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया था।
25 साल की एक महिला जो शांतिलाल सोलंकी की कच्छ जिले के नलिया स्थित गैस एजेंसी की कर्मी थी ने गत 25 जनवरी को नलिया थाने में दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया था कि उक्त सात समेत कुल दस लोगों ने अगस्त 2015 से लेकर एक साल तक उससे अलग अलग स्थानों पर दुष्कर्म किया था और उसका वीडियो बना कर उसे ब्लैकमेल भी कर रहे थे।महिला ने मुंबई के नालासोपारा के एक होटल में आत्महत्या का भी प्रयास किया था।


