देवभूमि में शराब की दुकान के विरोध में महिलाओं का गुस्सा
नैनीताल ! देवभूमि में शराब की दुकान के विरोध में महिलाओं का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है,

नैनीताल ! देवभूमि में शराब की दुकान के विरोध में महिलाओं का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है, भाजपा की रावत सरकार ने शराब बन्दी पर जिस तरह पाला बदला है उससे महिलाओं में गुस्सा बढ़ा है। सोमवार को भी जगह-जगह धरना प्रदर्शन हुए। लालडांठ रोड पर धरना दे रही महिलाओं ने शराब खरीदने आए एक बुजुर्ग को पीट दिया। जागनाथ कालोनी में जाम हटाने सिटी मजिस्ट्रेट पहुंचे तो उन्हें लौटा दिया गया। रामपुर रोड और हिम्मतपुर मल्ला में भी धरना प्रदर्शन हुआ।
पॉलीशीट बाइपास मार्ग जागनाथ कालोनी पर महिलाओं ने चक्काजाम कर दिया। इस कारण सडक़ के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। हंगामा बढऩे पर सिटी मजिस्ट्रेट केके मिश्रा फोर्स लेकर पहुंचे तो महिलाओं ने उनकी गाड़ी को घेर लिया। उन्होंने जाम खोलने की अपील की मगर महिलाओं ने उनकी गाड़ी को लौटा दिया। दोपहर में स्कूल के वाहन भी जाम में फंस गए।
धरना दे रहे विपिन जोशी का आरोप था कि ठेकेदार के गुर्गों ने एक युवक के साथ हाथापाई की और महिलाओं के साथ धक्कामुक्की की। लालडांठ रोड पर संतोषी माता मंदिर के पास शराब का ठेका खुलने के बाद महिलाओं ने जमकर हंगामा किया। यहां शराब खरीदकर जा रहे बुजुर्ग को पीट दिया और उसकी बोतल सडक़ पर तोड़ दी। हंगामा बढऩे पर एसडीएम एपी बाजपेई पहुंच गए। हिंदू महासभा के अध्यक्ष प्रशांत जायसवाल ने कहा कि तहसीलदार के आदेश के बाद भी ठेका खोला गया है। इस पर एसडीएम ने ठेका में ताला बंद कर दिया।
हिम्मतपुर में महिलाओं ने शराब ठेका का जमकर विरोध किया। इस मौके पर ज्योति भट्ट, शोभा नेगी, हेमा नेगी, सरोज मेहता, गीता जोशी, आंनदी तिलारा, दुर्गा उपाध्याय, सरस्वती जोशी, मधु रावत, भारती बिष्ट दीपा रावत, पुष्पा राठौर, पूरन सिंह खनी, महेश शर्मा, तेज सिंह कार्की आदि मौजूद रहे। रामपुर रोड शंकर हास्पिटल के पास ठेका नहीं हटने पर महिलाओं ने शाम को धरना दिया। महिलाओं का कहना था कि वे ठेके को हटाने के बाद ही चौन से बैठेगी। ेे


