हरीश रावत के खिलाफ स्टिंग मामले में सुनवाई 17 फरवरी काे
नैनीताल ! मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ स्टिंग मामले में सीबीआई जांच को लेकर चल रहे मामले में उच्च न्यायालय में कोई प्रगति नहीं हुई।

नैनीताल ! मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ स्टिंग मामले में सीबीआई जांच को लेकर चल रहे मामले में उच्च न्यायालय में कोई प्रगति नहीं हुई। उच्च न्यायालय में अब इस मामले की सुनवाई 17 फरवरी को होगी। मुख्यमंत्री ने याचिका दायर कर अपने खिलाफ विधायकों की खरीद फरोख्त को लेकर हुए स्टिंग मामले में हो रही सीबीआई जांच को चुनौती दी थी। मुख्यमंत्री हरीश रावत की ओर याचिका में कहा गया था कि सरकार इस मामले की जांच को लेकर गंभीर है। प्रदेश सरकार ने प्रकरण की जांच के लिए एस.आई.टी का गठन किया है और वह जांच कर रही है। ऐसे में इस प्रकरण में सीबीआई जांच का कोई औचित्य नहीं है। इस मामले में आज सरकार की ओर से प्रदेश में हो रहे चुनावों का हवाला देते हुए समय बढ़ाने की मांग की गयी। न्यायाधीश यू सी ध्यानी की एकल खंडपीठ ने सरकार की मांग को स्वीकार कर लिया और इस प्रकरण में सुनवाई की तिथि 17 फरवरी नियत कर दी।


