नाईक ने मुबंई में किया यूपी में चतुर्थ कार्यवृत्त का विमोचन
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने मंगलवार को मुंबई हिन्दी पत्रकार संघ द्वारा मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में अपना चतुर्थ कार्यवृत्त ‘राजभवन में राम नाईक 2017-18’ का विमोचन किया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने मंगलवार को मुंबई हिन्दी पत्रकार संघ द्वारा मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में अपना चतुर्थ कार्यवृत्त ‘राजभवन में राम नाईक 2017-18’ का विमोचन किया।
श्री नाईक ने 22 जुलाई 2014 को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण की थी। चार वर्ष पूरा होने पर उन्होने 22 जुलाई को राजभवन लखनऊ में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में अपना कार्यवृत्त हिन्दी एवं उर्दू भाषा में प्रस्तुत किया था। राज्यपाल ने मुंबई दौरे पर महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री सी0 विद्यासागर राव एवं मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फडणवीस से भी मुलाकात कर उन्हें अपने कार्यवृत्त की प्रति भेंट की।
गौरतलब है कि राज्यपाल श्री राम नाईक ने पहले छः माह का कार्यवृत्त, फिर एक वर्ष पूरा होने पर लगातार अपना कार्यवृत्त जारी कर रहे हैं। कार्यवृत्त जारी करने की परम्परा का निर्वहन वे विधायक, सांसद, केन्द्रीय मंत्री और सार्वजनिक जीवन में रहते हुए 1978 से कर रहे हैं। श्री नाईक अपनी उसी परम्परा का निर्वहन जवाबदेही और पारदर्शिता की दृष्टि से राज्यपाल रहते हुए भी करते आ रहे हैं।


