Top
Begin typing your search above and press return to search.

नायडू ने  द्रव्यवती नदी परियोजना का हवाई सर्वेक्षण किया 

 केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने आज द्रव्यवती नदी परियोजना का हवाई सर्वेक्षण करते हुये कहा कि नदी के नये स्वरूप से जयपुर शहर के सौद्रर्य में निखार आयेगा

नायडू ने  द्रव्यवती नदी परियोजना का हवाई सर्वेक्षण किया 
X

जयपुर। केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने आज द्रव्यवती नदी परियोजना का हवाई सर्वेक्षण करते हुये कहा कि नदी के नये स्वरूप से जयपुर शहर के सौद्रर्य में निखार आयेगा।

नायडू ने आज मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के साथ जयपुर की द्रव्यवती रिवर परियोजना के कार्यों का हवाई सर्वेक्षण करते हुये यह टिप्पणी की। उन्होंने परियोजना की तारीफ करते हुए ट्वीट किया कि “इससे शहर की खूबसूरती में निखार आएगा।

“ उन्होंने इस परियोजना के लिए राजे की दूरदर्शिता की सराहना करते हुये कहा कि द्रव्यवती नदी का नया स्वरूप न केवल जयपुर के पुराने वैभव को लौटाएगा बल्कि शहरवासियों को खुले, हरे-भरे वातावरण में शुद्ध हवा भी मिल सकेगी। उन्होंने रिवर प्रोजेक्ट के विकास कार्यों की प्रगति का निरीक्षण करने के लिये हेलीकॉप्टर से नदी के बहाव क्षेत्र के साथ-साथ उड़ान भरी।

गौरतलब है कि जयपुर शहर की लाइफलाइन रही द्रव्यवती नदी को अतिक्रमण, प्रदूषण और अपशिष्ट से मुक्त कराकर इसे पर्यटन गतिविधियों के बड़े केन्द्र के रूप में विकसित करने के लिए 47.5 किमी लम्बी इस नदी का रिवर रिजुविनेशन प्रोजेक्ट के रूप में सौन्दर्यकरण किया जा रहा है।

विश्वस्तरीय विशेषज्ञों के सहयोग से टाटा प्रोजेक्ट्स द्वारा देश में एक मॉडल के रूप में विकसित किए जा रहे इस प्रोजेक्ट पर 1,667 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस परियोजना के तहत गंदे पानी को साफ करने के लिए 170 एमएलडी के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, वॉक-वे, जॉगिंग पार्क, ईको पार्क, सिटिंग एरिया, चैक डेम आदि बनाए जाएंगे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it