नायडू ने किया लॉकडाउन बढ़ाने का समर्थन
उपराष्ट्रपति: देशवासियों को संयम और संकल्प के साथ कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार का साथ देना चाहिए।

नयी दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने लॉकडाउन के दूसरे चरण का समर्थन करते हुए मंगलवार को कहा कि देशवासियों को संयम और संकल्प के साथ कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार का साथ देना चाहिए।
नायडू ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर लिखे एक लेख में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नागरिकों की सुरक्षा के लिए लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने गरीब और वंचित तबके के लिए उचित व्यवस्थाएं करने का आश्वासन दिया है। प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का फैसला देश की भावना और जरूरतों के अनुरूप लिया है इसके निश्चित ही सकारात्मक परिणाम होंगे।
नायडू ने उम्मीद जताई कि सरकार लोगों के दुख तकलीफ दूर करने का भरपूर प्रयास करेगी। गरीब लोगों की आजीविका का ध्यान रखा जाएगा और उन्हें कम से कम नुकसान होने दिया जाएगा। सरकार किसानों और खेतिहर मजदूरों का भी ध्यान रखेगी और उन्हें काम करने के लिए उचित रियायतें देगी।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि अब यह लोगों के हाथ में है की लॉकडाउन का पूरी तरीके से पालन किया जाए और इच्छित परिणाम हासिल किए जाएं। कोरोना को हराने के लिए लोगों का संकल्प और संयम आवश्यक है। अच्छे भविष्य के लिए आज मुश्किलों का सामना करना ही होगा।
नायडू ने कहा,“अंत में जीत हमारी ही होगी लेकिन यह लॉकडाउन की अवधि में निभाई गई जिम्मेदारियों पर निर्भर करेगा।”


