नायडू ने की रॉबिन कुमार की सराहना
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने असम में बारपेटा के पुलिस अधीक्षक रॉबिन कुमार की सराहना करते हुए कहा है कि ' शेयर एंड केयर' हमारे मूल में है।

नई दिल्ली । उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने असम में बारपेटा के पुलिस अधीक्षक रॉबिन कुमार की सराहना करते हुए कहा है कि ' शेयर एंड केयर' हमारे मूल में है।
श्री नायडू ने एक ट्वीट में कहा कि असम के बारपेटा जिले के श्री कुमार पुलिस अधिकारी होने के साथ साथ एक डॉक्टर भी हैं तथा महामारी के दौर में अपने कोविड केयर सेंटर के माध्यम से वह अपने दोनों ही दायित्व बखूबी निभा रहे हैं।
उन्होंने कहा , “ शेयर एंड केयर हमारा मूल संस्कार है। उनके अनुकरणीय प्रयासों की सराहना करता हूं।”
असम के बारपेटा जिले के पुलिस अधीक्षक श्री रॉबिन कुमार, पुलिस अधिकारी होने के साथ साथ एक डॉक्टर भी हैं, महामारी के दौर में, अपने कोविड केयर सेंटर के माध्यम से, वे अपने दोनो ही दायित्व बखूबी निभा रहे हैं।शेयर एंड केयर हमारा मूल संस्कार है।उनके अनुकरणीय प्रयासों की सराहना करता हूं।


