नायडू से मिल खट्टर ने अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के उद्घाटन को आमंत्रित किया
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज उपराष्ट्रपति वेकैंया नायडू से उनके निवास पर मुलाकात की

नयी दिल्ली। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज उपराष्ट्रपति वेकैंया नायडू से उनके निवास पर मुलाकात की ।
नायडू के ट्वीटर पर खट्टर से मुलाकात की जानकारी दी गई ।
मुख्यमंत्री ने नायडू को अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2019 का उद्घाटन करने के लिए उपराष्ट्रपति को आमंत्रित किया।
Met Hon'ble Vice President, Shri @MVenkaiahNaidu ji in New Delhi today. Also extended an invitation to him to inaugurate the #InternationalGitaMahotsav 2019 in Haryana. pic.twitter.com/7gb9xCebOx
— Manohar Lal (@mlkhattar) October 29, 2019
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 22 नवंबर से 10 दिसंबर तक कुरुक्षेत्र में आयोजित होगा । महोत्सव के तहत मुख्य कार्यक्रम कुरुक्षेत्र में तीन से आठ दिसंबर तक आयोजित होंगे।
खट्टर 27 अक्टूबर को हरियाणा के दूसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं । हरियाणा विधानसभा के 24 अक्टूबर को आये नतीजों में इस बार किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला । भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने जनजनायक जनता पार्टी (जेजेपी) के साथ गठबंधन का सरकार बनाई है । खट्टर के अलावा अभी जेजेपी के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने उप मुख्यमंत्री की शपथ ली है ।


