Top
Begin typing your search above and press return to search.

नायडू ने किया राष्ट्रीय राजमार्ग का शिलान्यास

गुजरात के भावनगर में वेंकैया नायडू ने 820 करोड़ रुपये की लागत से अधेलाई से नारी के बीच बनने वाले 33.3 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग -751 के एक हिस्से को चार मार्गीय करने के कार्य का शिलान्यास किया

नायडू ने किया राष्ट्रीय राजमार्ग का शिलान्यास
X

भावनगर। गुजरात के भावनगर में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने रविवार को 820 करोड़ रुपये की लागत से अधेलाई से नारी के बीच बनने वाले 33.3 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग -751 के एक हिस्से को चार मार्गीय करने के कार्य का शिलान्यास किया।

श्री नायडू ने कहा कि वर्ष 2017-18 में देश में 9800 किमी और वर्ष 2018-19 में 16 हजार किमी सड़क का निर्माण हुआ है। आगामी वर्षों में देश के सभी गांवों को जोड़ते हुए 60 हजार किमी ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया जाएगा। गांवों को ऑप्टिकल फाइबर और बिजली कनेक्शन से जोड़कर देश में हो रहे विकास का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्गों का उत्थान कर सर्वसमावेशी विकास को प्राथमिकता देकर देश को भय, भ्रष्टाचार और अत्याचार से मुक्त बनाना है।

विश्व बैंक तथा विश्व आर्थिक मंच की रिपोर्ट का हवाला देते हुए श्री नायडू ने कहा कि भारत शक्तिशाली देश के रूप में विकास कर रहा है। इस चार मार्गीय सड़क के निर्माण से अहमदाबाद-भावनगर के बीच का संपर्क और भी सरल व सुविधायुक्त बनेगा। धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र के विकास के कारण भी क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी।

श्री नायडू ने मुख्यमंत्री गृह योजना के अंतर्गत गुजरात हाउसिंग बोर्ड द्वारा भावनगर में निर्मित 852 और महुवा में बने 336 आवासों का डिजिटल लोकार्पण किया।

उपराष्ट्रपति ने केंद्रीय राज्य मंत्री मनसुखभाई मांडविया के बतौर सांसद अनुभवों पर आधारित पुस्तक ‘माइ जर्नी इन पार्लियामेंट’ का विमोचन भी किया। श्री मांडविया के जागरूक सांसद के रूप में भूमिका की प्रशंसा कर जनप्रतिनिधि के कर्त्तव्य को दर्शाने का प्रयास इस पुस्तक में किया गया है।

इस मौके पर राज्यपाल ओ.पी. कोहली ने कहा कि सर्वांगीण विकास के लिए सड़क परिवहन बेहद जरूरी है। केन्द्र सरकार की भारतमाला योजना के तहत सड़कों का तेजी से विकास हो रहा है। गुजरात में केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं से सड़क नेटवर्क मजबूत बना है। राज्य के पवित्र यात्राधामों को चार मार्गीय बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गति और प्रगति के कारण सामाजिक एवं आर्थिक विकास का सीधा लाभ जनता को मिलता है।

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि इस चार मार्गीय राजमार्ग और प्लास्टिक पार्क एवं जीआईडीसी में वृद्धि से भावनगर के विकास के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। भावनगर में प्लास्टिक उद्योग के विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा 151 एकड़ जमीन जीआईडीसी को आवंटित की गई है। राज्य सरकार द्वारा आठ हजार करोड़ रुपए के खर्च से सड़क निर्माण सहित गुजरात के रेलवे ट्रैफिक को ध्यान में रखकर उसे ओवरब्रिज जोड़ने का आयोजन है।

श्री रूपाणी ने शादी के अवसर पर बारात के लिए रियायती दर पर एसटी बसों के आवंटन और महानगरों में ट्रैफिक समस्या के निवारण के लिए शुरू किए गए अभियान की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से गुजरात को होने वाले अन्याय की बात पुरानी हो गई है।

उपमुख्यमंत्री नितिनभाई पटेल ने कहा कि पवित्र सावन महीने के पहले दिन इस राजमार्ग का शिलान्यास यादगार रहेगा। गुजरात में प्रति वर्ष छोटे गांव से लेकर शहर तक आठ से नौ हजार करोड़ की लागत से सड़क निर्माण का कार्य होता है। उन्होंने कहा कि इस राजमार्ग के निर्माण से भावनगर और अहमदाबाद के बीच की दूरी करीब 30 किमी कम हो जाएगी और इससे करोड़ों रुपए के पेट्रोल-डीजल की बचत होगी। श्री पटेल ने बगोदरा से भावनगर के बीच चार मार्गीय सड़क निर्माण की घोषणा की।

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग, शिक्षा तथा केमिकल फर्टिलाइजर राज्य मंत्री मनसुखभाई मांडविया ने कहा कि आजादी से अब तक देश में 98 हजार किमी सड़कों का निर्माण हुआ है जबकि पिछले आठ वर्ष में ही देश में एक लाख किमी सड़कों का निर्माण हुआ है। देश में प्रतिदिन 88 किमी हाइवे तथा 134 किमी ग्रामीण सड़कों का निर्माण होता है।

श्री मांडविया ने कहा कि भावनगर में प्लास्टिक उद्योग के विकास के लिए केंद्र सरकार की ओर से प्लास्टिक पार्क की स्थापना को मंजूरी मिल गई है। इसके अलावा, प्लास्टिक के क्षेत्र में नए संशोधनों के लिए सेंट्रल प्लास्टिक रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना के लिए भी स्वीकृति मिल चुकी है। इसके चलते भावनगर जिले में प्लास्टिक उद्योग का उल्लेखनीय विकास होगा।

विधायक जीतुभाई वाघाणी ने भावनगर-अहमदाबाद सड़क की बरसों पुरानी मांग पर काम शुरू होने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह चार मार्गीय सड़क आरसीसी से बनेगी।

कार्यक्रम में गृह राज्य मंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा, शिक्षा राज्य मंत्री विभावरीबेन दवे, सांसद डॉ. भारतीबेन शियाल, विधायक केशूभाई नाकराणी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वक्तुबेन मकवाणा, महापौर मनहरभाई मोरी, जीआईडीसी चेयरमैन बलवंतसिंह राजपूत, कलक्टर हर्षद पटेल, भावनगर मनपा आयुक्त एमए गांधी, हाउसिंग बोर्ड चेयरमैन महेंद्रसिंह सरवैया, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी, पदाधिकारी और बड़ी संख्या में नगरजन उपस्थित थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it