Top
Begin typing your search above and press return to search.

नायडू ने आर्थिक विकास में योगदान के लिए सरकारी कंपनियों को सराहा

उपराष्ट्रपति ने शुक्रवार को कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (पीएसई) ने देश के आर्थिक विकास में बहुत योगदान दिया है

नायडू ने आर्थिक विकास में योगदान के लिए सरकारी कंपनियों को सराहा
X

हैदराबाद। उपराष्ट्रपति ने शुक्रवार को कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (पीएसई) ने देश के आर्थिक विकास में बहुत योगदान दिया है। नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएमडीसी) के हीरक जयंती समारोह का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि पीएसई ने कई क्षेत्रों में टिकाऊ औद्योगिक आधार और तकनीकी दक्षता का निर्माण में देश की मदद की है।

उन्होंने सबसे बड़ी लौह अयस्क खनन कंपनी को देश की सबसे बड़ी लाभप्रद पीएसयू बनने और वित्त वर्ष 2016-17 में 4,293 करोड़ रुपये (कर चुकाने के पहले) के मुनाफे पर बधाई दी।

नायडू ने कहा कि एनएमडीसी की कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) पहल को छत्तीसगढ़ के दूरस्थ क्षेत्रों में वामपंथी उग्रवाद के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि एनएमडीसी ने सीएसआर पहल के रूप में पिछले पांच सालों में 798 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

इस मौके पर केंद्रीय स्टील मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि भारत जल्द ही स्टील का निर्यात करने वाला देश बन जाएगा, क्योंकि उद्योग 8 से 10 फीसदी की वृद्धि के लिए तैयार है।

विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान राज्यमंत्री वाई. एस चौधरी ने कहा कि एनएमडीसी पर्यावरण के अनुकूल प्रथाओं द्वारा सुरक्षित खनन प्रक्रियाओं को अपना रही है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it