फडणवीस शासन में नागपुर देश की आपराधिक राजधानी थी: देशमुख
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने रविवार को राज्य की पूर्ववर्ती देवेन्द्र फड़नवीस नीत भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि उस दौरान नागपुर देश की आपराधिक राजधानी बन गया

सांगली। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने रविवार को राज्य की पूर्ववर्ती देवेन्द्र फड़नवीस नीत भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि उस दौरान नागपुर देश की आपराधिक राजधानी बन गया था।
सांगली और इससे लगे कोल्हापुर जिले में कोरोना वायरस (कोविड 19) की स्थिति का जायजा लेने आये श्री देशमुख यहां संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(राकांपा) और कांग्रेस गठबंधन की ‘महा विकास अगाड़ी’ सरकार ने प्रदेश की दूसरी राजधानी नागपुर की छवि को फिर से स्थापित किया है , जिसे पहले न केवल महाराष्ट्र बल्कि देश की आपराधिक राजधानी के रूप में देखा गया।
उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में श्री फड़नवीस के पास गृह मंत्रालय भी था और उनके कार्यकाल में नागपुर में अपराधों का ग्राफ काफी बढ़ गया था।
हाल में नागपुर में आंगनबाड़ी कर्मियों पर हमले के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमलावरों को बख्शा नहीं जायेगा।
पतंजलि के कोरोनिल दवा के प्रचार पर रोक के संबंध में उन्होंने कहा कि कंपनी ने कफ और बुखार की बीमारी में रोगप्रतिरोधक दवा बनाने के वास्ते लाइसेंस के लिए आवेदन किया था , लेकिन इस दवा को कोरोना की दवा के रूप में प्रचारित किया गया जबकि इसके लिए आयुष और आईसीएमआर से कोई अनुमति नहीं ली गयी थी।


