Begin typing your search above and press return to search.
इलाहाबाद के बमरौली से जेट एयरवेज की नागपुर और इंदौर की उड़ान शुरू
केन्द्र सरकार की “उड़ान” योजना के तहत शनिवार से बमरौली हवाई अड्डे से जेट एयरवेज की नागपुर और इंदौर के लिए विमान सेवा शुरू हो गयी

इलाहाबाद । केन्द्र सरकार की “उड़ान” योजना के तहत शनिवार से बमरौली हवाई अड्डे से जेट एयरवेज की नागपुर और इंदौर के लिए विमान सेवा शुरू हो गयी।
भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण इलाहाबाद के निदेशक एस आर मिश्रा ने बताया कि जेट एयरवेज की नागपुर और इंदौर की उड़ान शुरू हो गयी। इससे पहले पिछले शुक्रवार को यहां से लखनऊ और पटना के लिए उड़ान शुरू हो चुकी है।
इलाहाबाद से पांच शहरों के लखनऊ, पटना, नागपुर और इंदौर के लिए यात्रियों को सीधी विमान सेवा की सुविधा मिलेगी। इससे पहले केवल एयरइंडिया की दिल्ली के लिए प्रतिदिन शाम को एक उड़ान थी।
उन्होंने बताया कि इलाहाबाद से लखनऊ और पटना के लिए जेट एयरवेज की उड़ान मंगल, गुरूवार और रविवार को होगी जबकि नागपुर और इंदौर के लिए सोमवार, बुधवार और शनिवार को
Next Story


