नागालैंड: मंत्रियाें के विभागों का बंटवारा
नागालैंड के मुख्यमंत्री टी आर जेलियांग ने अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों को विभागों का आवंटन कर दिया है
कोहिमा। नागालैंड के मुख्यमंत्री टी आर जेलियांग ने अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों को विभागों का आवंटन कर दिया है। गत 19 जुलाई को हाई-वोल्टेज राजनीतिक नाटकीयता के बीच जेलियांग ने मुख्यमंत्री पद की शपथग्रहण की थी और नेशनल पीपुल्स फ्रंट(एनपीएफ) के आठ और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के दो सदस्यों को मंत्रिमंडल में शामिल किया है।
दूसरी तरफ डाॅ. इम्तिवापंग अईयर पुन: विधानसभा अध्यक्ष बनाये गये हैं। एक अधिसूचना के मुताबिक मुख्यमंत्री ने वित्त, कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार अन्य विभाग(अन्य को आवंटित नहीं) अपने पास रखा है।
अन्य मंत्रियों को सौँपे गए विभागों का विवरण इस प्रकार है.. जी कैटो आये- राष्ट्रीय राजमार्ग एवं राजनीतिक मामले, इम्कोंग एल इम्चेन-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, तोखेहो येपथाेमी- स्कूली शिक्षा एवं संसदीय मामले, वाई पातोन-गृह, किपिली संगतम- उर्जा, डॉ. निकी किरे- सड़क एवं पुल, ई ई पंगटींग-ग्रामीण विकास, इम्तिलेम्बा संगतम- सहकारिता, राहत, पुनवास एवं मार्कफेड, केजोंग चांग-बागवानी, नेइबा क्रोनू-पर्यावरण , वन एवं जलवायु परिवर्तन , एम किकोन-भू, खनन एवं सीमा मामले।


