नागालैंड विधानसभा में तीन बजे तक 67 प्रतिशत ंमतदान हुआ
नागालैंड विधानसभा के आज हाे रहे चुनाव में अपराह्न तीन बजे तक 67 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

कोहिमा। नागालैंड विधानसभा के आज हाे रहे चुनाव में अपराह्न तीन बजे तक 67 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मुख्य चुनाव अधिकारी के मीडिया प्रकोष्ठ के अनुसार चुनाव के दौरान जुनहेबोटो जिले में अकुलोटो विधानसभा क्षेत्र में दो विरोधी गुटों के बीच हुए संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। वहां हुई गोलीबारी में तीन लोग घायल हो गये थे जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। दो घायल व्यक्तियों को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस घटना के बावजूद वहां मतदान कार्य निर्बाध रूप से जारी रहा। मोकोकचुंग कस्बा विधानसभा क्षेत्र में वोट देने आये एक व्यक्ति की पंक्ति में खड़े होने के दौरान हृदय गति रुक जाने से मृत्यु हो गयी।
अपराह्न चार बजे तक मतदान के लिए समय निर्धारित है लेकिन मतदान केन्द्रों पर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। सूत्रों के अनुसार सोलह बजे से पहले जो मतदाता केन्द्रों तक आ जाएंगे उन्हें मतदान की अनुमति दी जाएगी।


