आवारा कुत्तों पर नकेल कसेगा नगर निगम
साहिबाबाद के राजेन्द्र नगर में नगर निगम के कर्मचारियों ने आवारा कुत्तों को पकड़ने की कवायद शुरू कर दी हैं

पकड़े जाएंगे आवारा कुत्ते
गाजियाबाद। साहिबाबाद के राजेन्द्र नगर में नगर निगम के कर्मचारियों ने आवारा कुत्तों को पकड़ने की कवायद शुरू कर दी हैं जिससे कि आवारा कुत्तों पर लगाम कसा जा सके और लोग इनके काटने के शिकार न हो क्योंकि डॉग बाइट के मामले गर्मी शुरू होते ही कुत्तों के काटने ओर पागल होनी की घटनाएं बढ़ने लगती है जिस पर अब नगर निगम प्रशासन भी हरकत में आ गया है।
रविवार को निगम प्रशासन ने शहरवासियों से आवारा और काटने वाले कुत्तों पर नकेल कसने के लिए सहयोग देने की अपील की है। कहा गया है कि अगर किसी भी क्षेत्र में कुत्तों के काटने के मामले सामने आते हैं तो नगर निगम को इसकी सूचना दी जाए।
आपको बता दें कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कुत्तों को पकड़ने के लिए नगर निगम की विभिन्न टीमें तैनात की गई हैं। समय पर सूचना नहीं मिलने के चलते कुत्तों को पकड़ना मुश्किल हो गया है। ऐसे में अगर शहरवासी काटने वाले कुत्तों की सूचना फौरन नगर निगम को देते हैं तो कुत्ते पकड़ने वाली टीमों को मदद मिलेगी।


