राजीव गांधी फॉउंडेशन को लेकर नड्डा का बयान भटकाने वाला : कांग्रेस
कांग्रेस ने कहा है कि राजीव गांधी फॉउंडेशन में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से पैसा डालने का भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा का बयान मुद्दों से ध्यान भटकाने वाला है

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि राजीव गांधी फॉउंडेशन में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से पैसा डालने का भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा का बयान मुद्दों से ध्यान भटकाने वाला है ताकि कोई सरकार से राष्ट्रीय सुरक्षा तथा अन्य गंभीर विषयों पर सवाल नही कर सके।
कांग्रेस संचार विभाग के ओरमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार को यहां जारी बयान में कहा कि सरकार चीन सीमा पर चीनी सैनिकों की घुसपैठ, तेल की बढ़ती कीमतों, कोरोनॉ को फैलने से रोकने में असफल रहने जैसे मुद्दों से जनता का ध्यान हटाना चाहती है इसलिए भाजपा नेता बेबुनियाद और अनर्गल आरोप लगा रहा है।
उन्होंने कहा कि पार्टी ने कल ही बता दिया था और वह आज भी दोहरा रहे है कि फॉउंडेशन ने 2004-05 में 20 लाख रुपये कोष से लिये थे लेकिन यह पूरा पैसा बाद में अंडमान और निकोबार दीप समूह में राहत और बचाव के काम पर खर्च किया गया था।
प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस ने भाजपा की तरह मेहुल चौकसी जैसे घोटालेबाज अथवा किसी अन्य देशद्रोही या भ्रष्टाचारी से पैसा नहीं लिया है। उनका कहना था भाजपा ने उस कंपनी से पैसा लिया है जिसका निदेशक चौकसी था।


