नड्डा ने दी गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व पर देशवासियों का शुभकामनाएं
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शनिवार को गुरु तेग़ बहादुर जी के 400 वें प्रकाश उत्सव पर देशवासियों को शुभकामनाएँ दी

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शनिवार को गुरु तेग़ बहादुर जी के 400 वें प्रकाश उत्सव पर देशवासियों को शुभकामनाएँ दी।
श्री नड्डा ने आज ट्वीट किया, ‘‘गुरु तेग़ बहादुर जी के 400 वें प्रकाश पर्व के मौक़े पर देशवासियो को हार्दिक शुभकामनाएँ।’’
उन्होंने कहा कि गुरु तेग़ बहादुर जी हमें हमेशा पीड़ित और शोषित वर्ग के प्रति सेवा और दया भाव के लिए प्रेरणा देते रहे। मानव अधिकारों के आदर्शों की रक्षा और अन्याय के विरुद्ध संघर्ष के लिए उनके अतुलनीय बलिदान के लिए मैं शीष झुकाता हूँ।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा अपने धर्म, मानवीय मूल्यों, आदर्शों और सिद्धांतों की रक्षा के लिए गुरु तेग़ बहादुर जी ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। अमृतसर में जन्मे गुरु तेग बहादुर, गुरु हरगोविन्द जी के पांचवें पुत्र थे। आठवें गुरु हरिकृष्ण राय जी के निधन के बाद उन्हें नौवां गुरु बनाया गया था। उन्होंने आनन्दपुर साहिब का निर्माण कराया और वह वहीं रहने लगे थे।


