Top
Begin typing your search above and press return to search.

नदारद मिले तो होगी कड़ी कार्रवाई

 कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने कन्या परिसर स्थित सभाकक्ष में आश्रम एवं छात्रावास अधीक्षकों की समीक्षा बैठक

अम्बिकापुर । कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने कन्या परिसर स्थित सभाकक्ष में आश्रम एवं छात्रावास अधीक्षकों की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों की बौद्धिक दशा में सुधार लाने एवं श्रुत लेखन की आदत डालने के लिए श्रुत लेखन के साथ ही साथ उनके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने हेतु सामान्य ज्ञान पर आधारित क्रियाकलाप करायें। उन्होंने कहा कि श्रुत लेखन से जहां बच्चों में होमवर्क के प्रति रूचि जागृत होगी, वहीं सामान्य ज्ञान के क्रियाकलापों से विभिन्न विषयों पर मूलभूत जानकारी प्राप्त होगी। कलेक्टर ने आश्रम एवं प्री-मैट्रिक छात्रावास के अधीक्षकों निर्देशित किया कि सभी बच्चों को श्रुत लेखन कॉपी एवं एक्टिविटी कॉपी संधारित करायें तथा प्रतिदिन की गई क्रियाकलापों की जानकारी दर्ज करें।

कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने जिले में संचालित आश्रमों तथा छात्रावासों में दर्ज संख्या, उपस्थिति संख्या एवं उपलब्ध सुविधाओं के बारे में विस्तार से समीक्षा करते हुए कहा कि आश्रम, छात्रावास में कर्मचारियों की अनाधिकृत अनुपस्थिति को गंभीर लापरवाही मानते हुए संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने अधीक्षकों को छात्रावास, आश्रमों में ही निवास करने तथा बिना सूचना के मुख्यालय नही छोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधीक्षक तथा अन्य कर्मचारी अवकाश स्वीकृति मण्डल संयोजक से करायें। कलेक्टर ने आश्रमों में सम्पर्क किट के नियमित प्रयोग पर जोर देते हुए कहा कि सम्पर्क किट खेल-खेल में बच्चों के बौद्धिक स्तर को उन्नत करने का सशक्त माध्यम है। सम्पर्क किट एवं ब्लैक बोर्ड का अधिक से अधिक उपयोग कर बच्चों को सुगमता पूर्वक समझायें।

कलेक्टर ने जिले में संचालित सभी आश्रमों तथा छात्रावासों में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पौध रोपण करने के निर्देश अधीक्षकों को दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे आश्रम जिनमें बाउण्ड्रीवाल नहीं हैं उनमें फैन्सिंग कराकर फैन्सिंग के किनारे पौध रोपण करें तथा पौधों की देख-भाल के लिए बच्चों को प्रोत्साहित करें।

उन्होंने आश्रम, छात्रावासों के खाली पड़े स्थानों को किचन गार्डन के रूप में विकसित कर सब्जियों का उत्पादन करें जिससे विद्यार्थियों को ताजा सब्जी प्राप्त हो सके। बैठक में आदिवासी विकास विभाग के अधिकारियों सहित जिले के समस्त छात्रावास अधीक्षक उपस्थित थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it